टाइगर श्रॉफ अपने चाहने वालो के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं, जिसे जानकार उनका हर फैंस ख़ुशी से झूम उठेगा। जी हां, कुछ दिनों पहले टाइगर ने फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ के पोस्टर से सभी को चौंकाया था। मगर इस बार करण जौहर ने सोशल मीडिया के जरिए टाइगर की फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया हैं। फैंस को जानकार बेहद ख़ुशी होगी की फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में दस्तख देगी।
अभी पढ़े: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भोजपुरी भाषा के लिए कहे गंदे शब्द…… फिर मांगी माफ़ी
जब से इस फिल्म का फर्स्ट लुक सबके सामने आया हैं तब से फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि फिल्म कब रिलीज होगी तो ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ जो की इस फिल्म का सुपरडुपर हिट पार्ट रहा हैं उसके निर्देशक करन जोहर आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आए है। दरअसल करण ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है कि फिल्म इसी साल 23 नवम्बर को सिनेमाघरों में दस्तख देगी।
अभी पढ़े: अक्षय कुमार ने इक्कट्ठा किए 12.93 करोड़…….. अब करने चले शहीदों की मदद
आपको याद होगा की जब फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ सिनेमाघरों में आई थी, तो उस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। और अब करण ने फिल्म के दूसरे भाग की भी घोषणा की। इसके लिए करन ने फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज कर दिया है। इस पोस्टर में भी टाइगर श्रॉफ नजर आ रहे हैं।
SOTY 2 will release worldwide on the 23rd of NOVEMBER 2018! The two new leading ladies will be announced next month! The franchise forges ahead under the baton of director @punitdmalhotra …@foxstarhindi @apoorvamehta18 @iTIGERSHROFF pic.twitter.com/8gTuiZQANK
— Karan Johar (@karanjohar) January 24, 2018
पोस्टर में टाइगर अपने सिक्स पैक एब दिखा रहे हैं और उनके हाथों में एक बैग नजर आ रहा है। इस बार फिल्म का निर्देशन भार करण जौहर ने पुनीत मल्होत्रा को सौंपा हैं, जिन्होंने बॉलीवुड इंडस्टी को ‘गोरी तेरे प्यार में’ और ‘आई हेट लव स्टोरीज’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं।