
फिल्म पद्मावत में राजा रावल रतन सिंह का किरदार निभाने वाले शाहिद कपूर फिलहाल अपनी नई फिल्म की तैयारियों में जुट गए हैं। इसमें ख़ास बात यह हैं की जहां पद्मावत में वह राजा बने थे वही अब शाहिद अपनी अगली फिल्म में एक आम नागरिक के रुप में नज़र आने वाले है। इस फिल्म में वो एक ऐसे शख्स का किरदार निभा रहे हैं जो बिजली कंपनियों के खिलाफ लड़ता है।
यह भी पढ़े: तापसी पन्नू की ‘दिल जंगली’ के लिए इंतजार बढ़ा……. 16 फरवरी नहीं बल्कि इस दिन होगी रिलीज़
दरअसल, शाहिद कपूर के साथ श्रद्धा कपूर और यामी गौतम की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की शूटिंग इन दोनों उत्तराखंड के टिहरी में हो रही है। इसी क्रम में शाहिद कपूर भी इसकी शूटिंग में काफी बिजी हैं। टिहरी के अलावा इसकी शूटिंग मसूरी, ऋषिकेश और हरिद्वार में होगी। जबकि टिहरी से शूटिंग शुरू हो गई है। बता दे शाहिद कपूर इस फिल्म में एक वकील की भूमिका में नजर आएंगे।
यह भी पढ़े: Padman Movie Review: 2 घंटे 20 मिनट में सबकी सोच बदल कर रख देगी ये फिल्म
शाहिद ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी हैं। इसमें वह बाइक पर सवार होकर काफी हैंडसम लुक में दिखाई दे रहे हैं। इसके लिए उन्होंने लिखा ‘बत्ती गुल मीटर चालू के सेट पर पहला दिन।’ बता दे वे इस फिल्म को लेकर बेहद खुश और रोमांचित हैं। फिल्म का निर्देशन नारायण सिंह कर रहे हैं।
इससे अलावा आकांक्षा अशित ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की है। फिल्म में शाहिद एक वकील के तौर पर दिखाई देंगे। इस फिल्म के लिए शाहिद गढ़वाली भाषा भी सीख रहे हैं। शूटिंग के लिए शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर और यामी गौतम उत्तराखंड के टिहरी पहुंच गए हैं।