
टेडी बियर डे वेलेंटाइन वीक का एक खास दिन माना जाता है। इस दिन खूबसूरत और क्यूट टेडी बियर्स दो कपल्स के बीच के सभी गीले -शिकवे दूर कर देते हैं। जैसा की सभी जानते हैं की लड़कियों में टेडी बियर के प्रति कुछ ज्यादा ही दीवानगी होती है। इसलिए इस उपहार मात्र से उनके प्यार में अधिक मजबूती आती है। अब बात करे भोजपुरी कपल्स की तो इसमें मोनालिसा और विक्रांत की जोड़ी कैसे पीछे रह सकती हैं।
अभी पढ़े: अरविन्द अकेला ‘कल्लू’ व काजल राघवानी एक साथ……. लिखेंगे “कहानी किस्मत की”
मोनालिसा की माने तो उनके लिए भी टेडी बियर डे वेलेंटाइन वीक का बड़ा ही अनूठा दिन है। इसलिए इस दिन को ख़ास बनाने के लिए उन्होंने सोशल मिडिया के जरिए फैंस के साथ बड़ी ही खूबसूरत तस्वीर शेयर की हैं। उनके चाहने वालो के लिए इस तस्वीर से ही टेडी बियर डे बहुत ही खास होने वाला हैं।
अभी पढ़े: Happy Propose Day: मोनालिसा को वैलेंटाइन वीक में विक्रांत ने किया प्रपोज…… देखे तस्वीर
फिलहाल इस तस्वीर की बात की जाए तो इसमें मोनालिसा और विक्रांत की जोड़ी काफी क्यूट लग रही हैं। इस तस्वीर के कैप्शन से मोनालिसा ने सभी फैंस को इस दिन की बहुत बहुत शुभकामनाऐं दी हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा “Happy Teddy Day”
वेलेंटाइन वीक के इस ख़ास दिन हर लड़की की इच्छा होती है कि उसका प्रेमी या पति उन्हें खूबसूरत टेडी बियर लाकर दे। टेडी बियर डे पर टेडी बियर गिफ्ट कर देने भर से बात नहीं बन जाती।