सलमान खान की वैलेंटाइन देखनी हैं….. तो ये वीडियो देखे

0
59
salman khan with Jacqueline movie shooting start on 9 nov
सलमान की वैलेंटाइन
Salman khan new date revealed
सलमान की वैलेंटाइन

सलमान खान की शादी को लेकर हर फैंस के दिलों दिमाग में सवालों के पहाड़ खड़े रहते हैं। इसी बीच सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ हैं जिसे देख आप भी सोच में पड़ जायेंगे की सलमान के इस साल की वैलेंटाइन कितनी दिलचस्प रही हैं। इस वीडियो के जरिए सलमान खान ने बताया की उन्हें उनकी वेलेंटाइन मिल गई है।

इसे भी पढ़े: संजय दत्त का ‘रफ एंड टफ’ लुक आउट…. फैंस को दिया ये खास तोहफा

सलमान खान ने अपनी को-स्टार जैकलीन फर्नांडीज के साथ सोशल मीडिया पर यह बात बताई है। इस वीडियो को बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें सलमान खान उनके साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। लेकिन उन्होंने जैकलीन को अपनी वैलेंटाइन नहीं बताया हैं, बल्कि वीडियो में सलमान खान ने मजाक करते हुए एक खजूर (वेलेंटाइन डेट) को दिखाया है।

इसे भी पढ़े: Blackमेल के टीज़र में बिना कपड़ों के दौड़ पड़े इरफ़ान….. वीडियो में दिखा अनोखा अवतार

इस वीडियो में सलमान खान ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं… मैं वेलेंटाइन डेट पर हूं। क्या आप मेरी वेलेंटाइन्स डेट को देखोगे।’ इसके बाद जैकलीन फर्नांडीज को जोर से हंसी आ गई। निचे दिए गए वीडियो में सलमान की मज़ाकिया अदाकारी को देखकर आप भी हंसी से लोटपोट हो सकते हैं।


यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जैकलीन ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है “सभी को हैप्पी वैलेंटाइन्स डे, सभी एकल महिलाएं अपना हाथ ऊपर कीजिए। सलमान खान के नए डेट का खुलासा हो चुका है।” फिल्मों की बात करे तो सलमान इनदिनों फिल्म रेस-3 की शूटिंग में व्यस्त है। इसमें उनके साथ जैकलीन फर्नांडीज भी नज़र आने वाली हैं।