2017 में रिलीज़ ‘हिंदी मीडियम’ और ‘करीब करीब सिंगल’ से हंसी से लोटपोट कर देने वाले अभिनेता इरफ़ान खान ने कुछ समय पहले अपना अनोखा अवतार दिखाया। हुआ यूं की एक वीडियो में इरफान खान बिना कपड़ों के दौड़ते नजर आ रहे हैं। लेकिन उनका चेहरा छिपा हुआ है। इतना ही नहीं बल्कि दौड़ते समय उन्होंने पुरे कपडे भी नहीं पहन रखे। अब आप सोच रहे होंगे ऐसे कैसे हो सकता हैं? मगर ये हुआ हैं।
यह भी पढ़ें: शाहिद कपूर की नई फिल्म का फर्स्ट लुक…….. बाइक पर ‘बत्ती गुल मीटर चालू
दरअसल इरफ़ान खान की अपकमिंग ‘ब्लैकमेल’ का टीजर रिलीज हुआ है, जिसमें इरफान खान काफी अनोखे अवतार में दौड़ते नजर आ रहे हैं। टीजर दर्शकों को बेहद कनफ्यूज कर रहा है क्योंकि इरफान का ये लुक पहले कभी नहीं देखा गया। इसमें इरफान बॉक्सर शॉर्ट्स में दो आंखों के छेद वाले महिलाओं के पेपर बैग के साथ अपना चेहरा ढके दौड़ते हुए नज़र आते हैं।
यह भी पढ़ें: वरुण धवन और अनुष्का शर्मा का देशी लुक वायरल…. आपने देखा क्या?
इस फिल्म के टीज़र को यूट्यूब के ऑफिसियल चैनल टी-सीरीज पर पोस्ट किया गया है। जबकि इसका निर्देशन फिल्म ‘डेली-बैली’ फेम निर्देशक अभिनय देव कर रहे हैं। ‘ब्लैकमेल’ का ट्रेलर 22 फरवरी को रिलीज होगा, जबकि यह फिल्म 6 अप्रैल को रिलीज होगी।
कॉमेडी से भरपूर ब्लैकमेल में इरफान, कीर्ति कुल्हारी, अरुणोदय सिंह, दिव्या दत्ता, ओमी वैद्य, अनुजा साठे, प्रधुम्न सिंह मॉल, गजराज राव जैसे दमदार कलाकरों के साथ आपको हंसी से लोटपोट करने के लिए 6 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।