
सनी देओल की फिल्म बॉर्डर के हिट होने पर बॉलीवुड में तहलका मचा गया था और आज भी इस देशभक्ति फिल्म को दर्शक देखना पसंद करते हैं। इसी के चलते अब भोजपुरी में फिल्म “बॉर्डर” की शूटिंग की जा रही हैं और काफी चर्चा में हैं। जिसमे भोजपुरी के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग फिलहाल जारी हैं और सेट से कुछ फोटोज सामने आई हैं जो इंटरनेट पर वायरल हो रही है।
इसे भी पढ़े: पवन सिंह वैलेंटाइन स्पेशल: कुछ इस अंदाज़ में दी शुभकामनाऐं
आपको बता दें फिल्म बॉर्डर की शूटिंग छत्तीसगढ़ के खूबसूरत लोकेशन पर चल रही है और फ़िल्म की शूटिंग लगभग 45 दिनों तक छत्तीसगढ़ में चलेगी। “बॉर्डर” की शूटिंग के चलते सेट से प्रवेश लाल यादव ने कुछ तस्वीरें व वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।
इसमें प्रवेश लाल यादव गाड़ी में बैठे हुए तो किसी फोटो में सेट की लोकेशन दिखाई दे रही हैं। वीडियो में चश्मा में लगाते हुये काफी क्यूट लग रहे हैं। वही लोकेशन में टीम मेंबर काम करते हुये दिखाई दे रहे है।
बॉर्डर भोजपुरी की पहली मल्टीस्टारर फ़िल्म है जिनमे भोजपुरी के अधिकतर कलाकार नजर आने वाले हैं, जिनमे आम्रपाली दुबे, सुशील सिंह, विक्रांत सिंह राजपूत, आदित्य ओझा, संजय पांडे, गौरव झा, विजय लाल यादव जैसे भोजपुरी कलाकारों को अनुबंधित किया गया हैं।
निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही फिल्म “बॉर्डर” के निर्माता प्रवेश लाल यादव हैं व लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा हैं। कार्यकारी निर्माता हरिकेश यादव हैं। फ़िल्म में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ मुख्य भूमिका में हैं व साथ आम्रपाली दुबे भी नजर आएगी और फ़िल्म जगत के कई नामचीन कलाकार फ़िल्म में होंगे