
संजय दत्त की फिल्म ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर 3’ का फर्स्ट लुक इस समय सोशल मिडिया साइट्स पर जमकर शेयर किया रहा है। संजय दत्त ने वेलेंटाइन्स डे के मौके पर बुधवार को यह घोषणा की हैं। दरअसल संजय दत्त ने खुद वेलेंटाइन्स डे पर अपने फैंस को तोहफा देते हुए अपनी इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया है। बता दे फ्रेंचाइजी की यह तीसरी फिल्म 27 जुलाई को रिलीज होगी।
अभी पढ़े: Valentine’s Day Poster: दे दिया सलमान ने आज का तोहफा…… आपने देखा क्या?
फिल्म में लीड रोल निभाने वाले संजय दत्त का लुक इसमें बेहद शानदार लग रहे हैं। इसमें संजय दत्त अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरते नज़र आएँगे। ‘साहब बीवी और गैंगस्टर 3’ के निर्देशक तिग्मांशु धूलिया है। फिल्म में अभिनेत्री नफीसा अली, संजय की मां के किरदार में नजर आएंगी।
अभी पढ़े: ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ का पोस्टर वायरल….. ऐसे नज़र आएँगे कॉमेडी किंग जल्द
संजय ने फिल्म की इस तस्वीर को साझा करते हुए अपना रफ एंड टफ लुक फैंस को गिफ्ट किया हैं। जिसमें उनके हाथों में बन्दूक दिखाई दे रही हैं और ववह एक कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “साहब बीवी और गैंगस्टर 3, 27 जुलाई, 2018 को स्क्रीन पर। तारीख को चिह्नित करें! राहुल मित्रा द्वारा निर्मित, टागंंशु धुलिया द्वारा निर्देशित और राजू चड्ढा द्वारा प्रस्तुत।”
बता दें कि ‘साहेब, बीवी और गैंगस्टर 3′ की शूटिंग खत्म हो चुकी है। इस फिल्म को राहुल मित्रा प्रोड्यूस करेंगे। साल 2011 में साहेब, बीबी और गैंगस्टर’ का प्रदर्शन हुआ था, जिसमें जिमी शेरगिल, माही गिल, इरफान खान मुख्य भूमिकाओं में थे। जबकि इसका सीक्वल साल 2013 में रिलीज हुआ था।