
आज वैलेंटाइन वीक का आखिर दिन है और वैलेंटाइन डे के खूबसूरत अवसर पर हर कोई अपने अलग – अलग अंदाज़ में इस अवसर को मनाने में लग रहे है। दुनिया भर में इस डे को बड़े ही धूम धाम से सेलिब्रेट किया जा रहा हैं और सोशल मिडिया पर पर लोगो जमकर वैलेंटाइन डे की शुभकामनाऐं भेज रहे हैं। इन सबकी तरह भोजपुरी के सुपरस्टार भी आज के दिन का अपने अंदाज़ में लुत्फ़ उठा रहे हैं और एक खास अंदाज में वैलेंटाइन डे की शुभकामनाऐं भेजी हैं।
इसे भी पढ़े: टीजर से पहले ‘आवारा बलम’ का सेकंड पोस्टर आउट….. कैसा लगा ? जरूर बताए!!!
इस मौके पर पवन सिंह ने सभी फैंस को वैलेंटाइन डे की बधाईया दी हैं और अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर एक पोस्ट डाली हैं जिमसे पवन सिंह अक्षरा सिंह की साथ दिखाई दे रहे हैं और दोनों एक दूसरे के बहुत करीब हैं। पवन अपने एक हाथ में माइक को पकडे हुए हैं और कैप्शन दिया हैं “अगर तू साथ देने का वादा करो मैं युही मस्त नाक में गाता रहू”।
इसे भी पढ़े: आज वैलेंटाइन पर रानी चटर्जी किसे कहेगी ‘आई लव यू’ ?…… पढ़े पूरी खबर
फोटो के बैकग्राउंड को देखने पर ऐसा लगा रहा हैं की यह फोटो उनके किसी स्टेज शो की हो सकती हैं जहां पर बहुत सारे दर्शक अपने फ़ोन की टॉर्च ऑन करे पवन सिंह के गाने पर झूमते दिखाई दे रहे हैं। फोटो में पवन सिंह अक्षरा सिंह दोनों काफी क्यूट लग रहे हैं और भोजपुरी में इस जोड़ी के कई फैन दीवाने हैं जिसके चलते फिल्मो में दोनों एक दूसरे के साथ काम करना पंसद करते हैं।
जब भी पवन सिंह और अक्षरा सिंह की फिल्मे सिनेमाघरों में दस्तक देती दर्शको का हुजूम उमड़ पड़ता हैं। अक्सर ये अपनी स्टाइल को लेकर भी सोशल मिडिया पर चर्चा में बने रहते हैं। इस जोड़ी ने भोजपुरी सिनेमा जगत की कई फिल्म में एक साथ किया हैं और काफी हिट रही हैं।