
इनदिनों सलमान खान रेमो डी’सूजा के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘रेस 3’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी बीच एक वायरल वीडियो इस शूटिंग की चर्चा को वापस सामने लाया हैं। दरअसल सलमान और उनकी पूरी टीम बैंकॉक में इस फिल्म की शूटिंग कर रही है। जिसके लिए खुद ने दो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए है। इसके एक में सलमान का थाई अंदाज़ नज़र आ रहा हैं।
अभी पढ़े: Viral Video: इस वीडियो में दिलजीत दोसांझ का टशन-ए-लुक….. आपने देखा क्या?
दरअसल फिल्म की शूटिंग के लिए थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक को चुना गया हैं। सलमान खान ने बैंकॉक से एक वीडियो जारी किया है जिसमें वे थाई भाषा में अपने फैन्स को कुछ बोलते नज़र आ रहे हैं। जबकि तस्वीर में सलमान खान कान पर हेडफोन लगाए हुए नज़र आ रहे हैं।
अभी पढ़े: धमेंद्र ने हेमा मालिनी नहीं, बल्कि इसके साथ मनाया वैलेंटाइन….. देखे तस्वीर
इस वीडियो के साथ साथ तस्वीर को सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। सलमान के साथ साथ फिल्म के डायरेक्टर रेमो डी’सूजा ने भी तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, ‘ओके टेक’।
Ok take :))) @BeingSalmanKhan #race3 pic.twitter.com/8KSxmrchTP
— Remo D'souza (@remodsouza) February 16, 2018
जबकि वीडियो को शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा है कि, ‘रेस 3 के सेट से नमस्कार’।
वैसे बैंकॉक में शुरू हुई रेस 3 की शूटिंग की आए दिन तस्वीरें इस फ्रेंचाइजी के फैन्स को एंटरटेन कर रही हैं। कुछ दिनों पहले ही सलमान खान ने रेस 3 की शूटिंग शुरू होने की जानकारी शेयर की थी।