
पूजा फिल्म्स और विज फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ का ट्रेलर जब से सोशल मिडिया पर आया हैं तभी से इस फिल्म के बारे में चर्चाएं तेजी से होने लगी। इसके जरिए दिलजीत दोसांझ और सोनाक्षी सिन्हा की जबरदस्त कमेस्ट्री सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई देगी। लेकिन उससे पहले इस जोड़ी का एक और वीडियो वायरल हुआ हैं जिसमे इनकी खूबसूरत अदाकारी के साथ साथ दिलजीत दोसांझ का टशन-ए-लुक भी दिखाई देगा।
इसे भी पढ़े: इस वायरल वीडियो में सपना चौधरी ने कहा, ‘हट जा ताऊ’
दरअसल चाकरी टोलेटी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ का तीसरा गाना लॉन्च कर दिया है। गाने के बोल है ‘महर है रब दी’ और इसे मीका सिंह ने गाया है। सोनाक्षी सिन्हा और दिलजीत पर फिल्माया गया यह गीत दमदार होने के साथ साथ काफी उम्दा भी है। इससे पहले भी रिलीज किए गए इसके दोनों गाने (‘नैन फिसल गए’, इश्तेहार) इंटरनेट पर धमाल मचा रहे हैं।
इसे भी पढ़े: प्रभुदेवा की साइलेंट थ्रिलर फिल्म….. फर्स्ट लुक के साथ रिलीज़ डेट out
फिल्म में करण जौहर, बोमन ईरानी, लारा दत्ता, रितेश देशमुख, सुशांत सिंह राजपूत जैसे कई स्टार हैं। ‘महर है रब दी’ गाने में हमने देखा कि सोनाक्षी सिन्हा जहां अपने परिवार के साथ मजेदार पलों का लुफ्त उठा रही हैं वही दिलजीत भी अपने टशन-ए-लुक से गाने में जान डालने का काम कर रहे हैं।
फिल्म 23 फरवरी, 2018 को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा कॉमेडी रोल में नजर आने वाली है। वही पंजाबी एक्टर दिलजीत दोसांझ उनके साथ लीड रोल में हैं। सोनाक्षी सिन्हा एक गुजराती फैशन डिजाइनर का किरदार निभा रही है।