खुशखबरी: टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 3’ की घोषणा….. ‘बागी 2’ के बाद भी दिखेगा जलवा

0
74
Sajid Nadiadwala’s Baaghi franchise next part
'बागी 3' की घोषणा
Sajid Nadiadwala’s Baaghi franchise next part
‘बागी 3’ की घोषणा

जहां इनदिनों एक तरह टाइगर ‘बागी 2‘ की शूटिंग में व्यस्त हैं वही दूसरी तरह ‘बागी 3’ की घोषणा से वह फैंस को एक बड़ा तोहफा देने के लिए तैयार हैं। जी हां , साल 2016 में आई ‘बागी’ फिल्म की फ्रेंचाइजी ‘बागी 2’ का ट्रेलर 21 फरवरी को आने जा रहा हैं। लेकिन उससे पहले ही एक बड़ा धमाका हुआ हैं। दरअसल इस फिल्म के तीसरे पार्ट की घोषणा करते हुए नाडियावाला ग्रैंडसन्स के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है।

यह भी पढ़े: ‘ब्लैकमेल’ के ट्रेलर से पहले इन सब के चेहरे क्यों हैं ढके ?….. देखें ख़ास तस्वीरें

सोशल मीडिया पर इस ट्वीट के जरिए ‘बागी 3’ का अनाउंसमेंट किया गया। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ लीड रोल में नजर आएंगे, वही इसको भी अहमद खान डायरेक्ट करेंगे। बता दे ‘बागी 3’ की शूटिंग इसी साल दिसम्बर के महीने से शुरु हो जाएगी। जबकि टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 2’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है, यह 30 मार्च को रिलीज होगी।

यह भी पढ़े: प्रथम विश्वयुद्ध की कहानी लेकर आ रहे हैं दिलजीत दोसांझ…. ‘रंगरुट’ का ट्रेलर out

दिलचस्प बात यह है की टाइगर और दिशा के फैंस ‘बागी 2’ के ट्रेलर को देखने के लिए काफी उत्साहित है। वही अब ‘बागी 3’ की घोषणा ने उनके उत्साह का लेवल तिगुना कर दिया है। हालांकि इसके तीसरे पार्ट की एक्ट्रेस के नाम का खुलासा अभी नहीं हुआ है।


ट्वीट के जरिए के जरिए इसका पोस्टर जारी किया गया हैं जिसमे ‘बागी 3’ के साथ टाइगर का नाम दिखाई दे रहा हैं। आपको याद होगा की साल 2016 में जब टाइगर श्रॉफ की ‘बागी’ आई थी तो इसे लोगों ने खूब पंसद किया था। जबरदस्त एक्शन से लेकर फिल्म के गानों ने खूब धमाल मचाया था और इस फिल्म में टाइगर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था।