भोजपुरी की अन्य म्यूजिक कंपनी की तुलना में निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड के पास फिल्मे काफी कम है लेकिन भोजपुरी की कई बेहतरीन फिल्मो के राइट्स इस कंपनी के पास होने से भोजपुरी फ़िल्म , गीत संगीत के दीवानों का झुकाव इस चैनल के प्रति काफी अधिक है। आपको बता दें कि डिजिटल प्लेटफॉम पर निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड ने अपनी जबरदस्त धाक जमाई है।
इसे भी पढ़े: जुबली स्टार ‘निरहुआ’ की देशभक्ति चरम पर…… कहा – जय हिन्द
यू ट्यूब पर सर्वाधिक व्यू वाली दो फिल्मो में दोनों ही इसी कंपनी की है। निरहुआ रिक्शावाला 2 को जहां चार करोड़ चालीस लाख से अधिक लोगो ने देखा है वही निरहुआ हिंदुस्तानी उससे थोड़ा ही कम यानि चार करोड़ 32 लाख व्यू मिला है। इसके अलावा इसी कंपनी की दूसरी फिल्म बेटा को एक करोड़ साठ लाख लोगों ने देखा है। यही नही समय समय पर निकाले गए उनके म्यूजिक एलबम के दर्शको की तादात भी करोड़ो में है।
इसे भी पढ़े: ‘सिपाही’ ने कायम किया दो करोड़ का अनोखा रिकॉर्ड…. निरहुआ -आम्रपाली की जोड़ी सुपरहिट
यूं तो निरहुआ की भोजपुरी फिल्मों की मेकिंग व शूटिंग टेक्निकल रूप से काफी स्ट्रांग होती है, परंतु अब उनके अल्बम के गानों की शूटिंग भी खर्चीला और भव्य पैमाने पर किया जा रहा है। अभी हाल ही में होली गीत के एक अल्बम की शूटिंग की गई है, जिसमें होली की मस्ती से भरपूर की कई गाने हैं। जी हां, मात्र दो दिन पहले निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड ने जारी किए गाने ‘होली में जी एस टी जोड़ के’ को पहले ही दिन 21 लाख का व्यू मिला था।
बता दे निरहुआ और आम्रपाली का यह होली एल्बम मस्ती से भरपूर हैं। जुबली स्टार निरहुआ और प्रवेश लाल यादव ने इसे दर्शको का प्यार बताते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है। दिनेश लाल यादव और आम्रपाली के मस्ती भरे अभिनय, नृत्य और मधुर स्वर से संगीतप्रेमी खूब आनंदित होंगे। उनका ऑडियो गाना ‘होली में जी एस टी जोड़ के’ पहले से लोकप्रिय हो चुका है।