Saturday, September 23, 2023
HomeGossipहोली पर रिलीज होगी फिल्म ‘सौगंध’..... होगा एक्शन, इमोशन और रोमांस...

होली पर रिलीज होगी फिल्म ‘सौगंध’….. होगा एक्शन, इमोशन और रोमांस का संगम

Dinesh lal yadav nirahua second poster of saugandh
निरहुआ की सौगंध

निरहुआ की बहुचर्चित फ़िल्म ‘सौगंध’ होली के अवसर पर रिलीज होगी। आपको बता दे की यह पूर्वांचल टाकीज के बैनर तले निर्माता विकास कुमार की एक्शन, इमोशन और रोमांस के संगम वाली रोमांचक फिल्म होगी, जिसका निर्देशन प्रोसित रॉय ने किया है। इस फ़िल्म में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ मणि भट्टाचार्य, कनक पांडे, दीपक दिलदार, विनोद मिश्रा, बृजेश त्रिपाठी, किरण यादव आदि मुख्य भूमिका में हैं।

अभी पढ़े: यू ट्यूब पर सर्वाधिक हिट्स वाली दो भोजपुरी फिल्मे….. निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड ने जमाई धाक

फ़िल्म में निरहुआ और मणि भट्टाचार्य के रोमांस को शालीनता पूर्वक फिल्माया गया है जो युवा दिलों में रोमांच पैदा करेगा वही एक्शन पसंद दर्शको को निरहुआ का एक्शन अवतार काफी काफी दमदार है। फिल्म निर्माताओं ने फिल्म का ट्रेलर भी हालही में रिलीज किया है।

अभी पढ़े: तो ये हैं मोनालिसा के चेहरे की मुस्कुराहट का राज….. जानने के लिए अभी पढ़े!!!

सौगंध के ट्रेलर को देखकर फ़िल्म की भव्यता का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। सौगंध, उत्तर प्रदेश के खूबसूरत लोकेशन पर शूट की गई है। सौगंध के गीतकार और संगीतकार हैं अशोक कुमार दीप जबकि लेखक हैं राकेश ओझा।

Saugandh movie third poster out
‘सौगंध’

सौगंध के सह निर्माता हैं किरण शाही , कार्यकारी निर्माता है आर पी सिंह बल , सिनेमेटोग्राफी किया है सी जगन ने , कोरियोग्राफर हैं राम देवन , एडिटर हैं बी प्रवीण , एक्शन डायरेक्टर हैं एन बी महाराजन , स्टाइलिंग है कविता सुनीता क्रिएशन का जबकि प्रचारक हैं उदय भगत और रंजन सिन्हा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -