ओला में मोर खोला रे | Rakesh Mishra | Lyrics

0
97

भोजपुरी गीत ओला में मोर खोला रे में आवाज राकेश मिश्रा ने दी। जबकि गाने के बोल मनोज मतलबी ने लिखे हैं। भोजपुरी एल्बम ‘रसदर फागुन’ का विडियो गीत वेव म्यूजिक की ओर से प्रस्तुत हैं। इस गीत का म्यूजिक घुंघरू जी ने कंपोज किया हैं। गीत का निर्देशन सुशांत ने किया हैं।

गौरी होली के मौके पर ओला गाडी में बैठकर अपने दीदी के घर जा रही हैं और बार बार गाड़ी का ड्राइवर कांच में से गौरी को देख रहा हैं। उसकी चढ़ती जवानी को देखकर आशिक का मिजाज गड़बड़ा रहा हैं और उसे वो अपनी बांहो में थामना चाहता हैं। वही आशिक रंग गुलाल लिये उसके साथ होली खेला रहा हैं और गौरी भी उसके रंग में रंग गई हैं।

Ola Me Mor Khola Re Song Lyrics

लुकिंग गिलास से देख रहा मुईनी ड्राइवर निरेख रहा था
होलिया के दिन चीज देखी कमसीन मन धीरे धीरे डोला रे
ओला में मोहर खोला हैप्पी होली बोला रे

होली के दिन हमका शहर में आई नी
दीदीघरे जाये खातिर ओला बुक कइनी
साइड में कइके गोदिया में धइके चोली बीन किया चोला रे
ओला में मोहर खोला हैप्पी होली बोला रे

साल के पहले दिन जातरा बनाबलस
इंजन के गिंजन कइके मोवी गिरालस
ललका उजाड़ दिया सारा रा कर दिया गजब के रंग घोला रे
ओला में मोहर खोला हैप्पी होली बोला रे

अन्य भोजपुरी गाने :