
दिलजीत दोसांझ की पंजाबी फिल्म ‘रंगरुट’ का पोस्टर आउट हो गया है। पोस्टर में दिलजीत दोसांझ सैन्य जवान के रुप में दिखाई दे रहे है। यह फिल्म प्रथम विश्व युद्ध पर आधारित है। इससे पहले कुछ दिनों पहले रिलीज़ फिल्म के ट्रेलर को खूब पसंद किया गया है।
इसे भी पढ़े: Hate Story IV: मोहब्बत के नशे में करण वाही…… नया गाना ‘मोहब्बत नशा हैं’ out
‘रंगरुट’ पंजाबी भाषा के अलावा हिंदी और अंग्रेजी भाषा में भी रिलीज की जाएगी। दरअसल फिल्म में दिलजीत ने इंडियन ब्रिटिश आर्मी के लाहौर रेजीमेंट के सिपाही का किरदार निभाया है। जो प्रथम विश्व युद्ध में जर्मनी के खिलाफ लड़ते दिखाए गए हैं।
इसे भी पढ़े: इस वायरल वीडियो में सपना चौधरी ने कहा, ‘हट जा ताऊ’
इस फिल्म में पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में है। फिल्म को पंकज बत्रा ने निर्देशित किया है।
इस फिल्म के पोस्टर को जारी करते हुए फिल्म के अभिनेता दिलजीत ने लिखा है, ‘यह आकर्षक है। पंजाबी फिल्म सज्जन सिंह रंगरुट का नया पोस्टर, अभिनेता दिलजीत दोसांझ… नीरज बत्रा का डायरेक्शन… 23 मार्च 2018 को रिलीज होगी।’
बता दें कि दिलजीत ने बॉलिवुड में फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के जरिए डेब्यू किया, जिसके बाद एक बार फिर वह अपनी अपकमिंग कॉमिडी हिंदी फिल्म ‘वेल्कम टू न्यू यॉर्क’ के साथ एंट्री के लिए तैयार हैं। चकरी टोलेती के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में फेमस डायरेक्टर करण जौहर ने डबल रोल निभाया है। फिल्म 23 तारीख को रिलीज होगी।