
इनदिनों रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अपनी नई अपकमिंग फिल्म ‘गली बॉय’ को लेकर काफी व्यस्त हैं। इसी बीच रणवीर ने सोशल मिडिया पर एक तस्वीर भी शेयर की जिसमे इनदोनो की जोड़ी काफी अलग अंदाज़ में नज़र आ रही हैं। तस्वीर में जहां आलिया अभ्यास के दौरान लटकती दिखाई दे रही हैं वही रणवीर इसमें अपने डोले शोले बनाने के लिए डम्बल्स के साथ काफी डेशिंग दिखाई दे रहे हैं।
अभी पढ़े: करण जौहर ने इनको बताया ‘भविष्य के म्यूजिशियन्स’……. तस्वीर वायरल
इनकी फिल्म ‘गली बॉय’ की बात करे तो इससे पहले आलिया ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक तस्वीर को साझा करते हुए फिल्म गली बॉय की रिलीज डेट का ऐलान किया है। दरअसल, बीते दिनों निर्देशिका जोया अख्तर की आने वाली नई फिल्म गली बॉय के सेट से इन दोनों की तस्वीरें सामने आयी थीं। जिसके लिए आलिया ने अपनी और रणवीर की तस्वीर को लोगों के साथ शेयर किया है और यह बताया है कि यह फिल्म कब रिलीज होगी।
अभी पढ़े: ‘हिचकी’ का नया पोस्टर आउट…… रानी मुखर्जी की दमदार एक्टिंग से इंडस्ट्री में एंट्री
आलिया भट्ट ने जो तस्वीर लोगों के साथ साझा की है, उसमें रणवीर और आलिया के चेहरे पर भले ही उदासी नज़र आ रही हो मगर फैंस के लिए एक बड़ी मुस्कान लाने में खरी उतर सकती हैं। क्योकि इसी उदासी वाली तस्वीर के साथ ही इसके कैप्शन में लिखा हैं “Gully Boy. 14th February 2019”
इनदोनो की अन्य फिल्मों की बात करे तो आलिया भट्ट रणबीर कपूर के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र में नज़र आएगी, वही रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनने वाली सिम्बा में रणवीर सिंह कुछ अलग करते नज़र आएंगे। इसके अलावा 1983 के वर्ल्ड कप पर आधारित फिल्म 89 भी रणवीर की अहम् फिल्मों में शामिल हैं।