
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन अपनी आने वाली फिल्म ‘रेड’ को आगामी 16 मार्च को लेकर आने वाले हैं। फिल्म में अजय इनकम टैक्स ऑफिसर की भूमिका निभाने रहे हैं। कुछ समय पहले ही इस फिल्म का नया पोस्टर अजय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है जिसे हम आपको बताने जा रहे हैं। इस पोस्टर के साथ उन्होंने एक डायलॉग भी शेयर किया है जो काफी दमदार है।
इसे भी पढ़े: Hate Story IV: मोहब्बत के नशे में करण वाही…… नया गाना ‘मोहब्बत नशा हैं’ out
इससे पहले रिलीज़ हुआ फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है। एक सप्ताह के भीतर ही यूट्यूब पर इसे 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके है। फिल्म में सौरभ शुक्ला निगेटिव भूमिका निभाते दिखेंगे। इस फिल्म के ट्रेलर पर कई मजेदार रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं। इस फिल्म के पोस्टर में अजय देवगन बेहद टफ लुक में नजर आ रहे है।
इसे भी पढ़े: ‘रेस-3’ की शूटिंग में सलमान का थाई अंदाज़ वायरल….. वीडियो में दिखाया बैंकॉक का दृश्य
इस फिल्म में अजय देवगन के साथ इलियाना डिक्रूज़ में नज़र आने वाली हैं जो इससे पहले ‘बादशाहो’ में भी नज़र आ चुके हैं। आप देख ही सकते हैं इसके पोस्टर पर लिखा है ‘हीरो हमेशा वर्दी में नहीं आते’ जबकि इसके कैप्शन में लिखा हैं “मैं सिर्फ ससुराल से ही शादी वाले दिन खाली हाथ लौटा था, आ रहा हूँ एक महीने बाद, एक महीने के लिए RAID”
Main Sirf Sasural Se Hi Shaadi Waale Din Khali Haath Lauta Tha!
Aa Raha Hoon Ek Mahine Baad. One Month To RAID. pic.twitter.com/zokUlf3zC7
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) February 16, 2018
अजय देवगन की फिल्मों का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस फिल्म का ट्रेलर आउट हो चुका है। जिसे दर्शको ने बेहद पसंद भी किया। फिल्म का डायरेक्शन राज कुमार गुप्ता ने किया है। बता दे, ये फिल्म 16 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।