
भोजपुरी सिने इंडस्ट्री में बतौर गायिका व अभिनेत्री मुकम्मल स्थान बना चुकी निशा दूबे ने इस साल की होली बेहद यादगार बना दी हैं। उनके गानों की हिट लिस्ट में इन दिनों होली गीतों ने अव्वल दर्जा प्राप्त कर लिये हैं।
अभी पढ़े: पवन -अक्षरा का होली गीत ट्रेंडिंग पर….. 10 से सीधे पहुँचा 20 लाख पार
जी हाँ, भोजपुरी सिने जगत में संगीत को नया आयाम दे रही म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी द्वारा यू ट्यूब पर रिलीज किये गये निशा दूबे के मधुर स्वर में गाये हुए होली के कई गाने श्रोताओं को आनंद विभोर कर दे रहे हैं।
अभी पढ़े: Trailer Alert: खेसारी की ‘डमरू’ एक्शन से भरपूर…. देखें वीडियो
इसके लिए खुद निशा दुबे ने अपने इंस्टाग्राम से होली स्पेशल फोटो सांझा करते हुए होलीपूर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं की हैं। निशा ने तस्वीर में कैप्शन दिया “आप सभी को होलीपूर्व मेरी तरह से बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनाएं”
निशा की होली का अल्बम ‘चटकदार होली’ के हिट गीतों में ‘सखी के भतरा’ तथा ‘चटकदार होली’ के गीतकार महेश परदेशी व संगीतकार शंकर सिंह हैं।
‘फागुन में जाईब हम गवनवा’ के गीतकार जीतू जिद्दी, संगीतकार शंकर सिंह हैं। ‘सइयां के हमरा कछवा’ के गीतकार जीतू जिद्दी तथा संगीतकार छोटू रावत हैं।
होली के हुड़दंग और रंग गुलाल से सरबोर ये सभी होली गीत श्रोताओं के बीच खूब धमाल मचा रहे हैं।