
इस होली एक बार फिर से भोजपुरिया सितारों का होली स्पेशल गीतों का जलवा यू-ट्यूब पर कायम है, यही वजह है कि होली गीत अपलोड होते हैं वायरल हो रहे हैं। इसी क्रम में पवन -खेसारी के एक से बढ़कर एक होली गीत वायरल हो गया है। होली के इन म्यूजिक वीडियोज़ को अलग अलग कंपनियों ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड किया था, जिसे महज कुछ घंटो दिन में मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
अभी पढ़े: Nisha Dubey Holi Special: इस साल की होली बनी बेहद यादगार
इन सुपरहिट गानों की लिस्ट में हम खेसारी लाल यादव के कुछ मजेदार गानों के नाम बताने जा रहे हैं जो फिलहाल यू ट्यूब पर ट्रेंडिंग में टॉप की दौड़ में चल रहे हैं। जैसे ‘रंगवा पेटीकोट’ ‘भतार अईहें होली के बाद’ ‘साढु के धन जिन नाश करा ए जीजा’ इसे ही लाखों लोग उनके म्युजिक विडियो का इंतजार करते हैं।
अभी पढ़े: पवन -अक्षरा का ‘बबुआन की जान’ ट्रेंड पर…. भारत में हासिल किया 7वां नंबर
इन म्युजिक विडियो के अलावा चांदनी सिंह ने चटाई ओढ़, आजईतु, नन्दी कहां जाली किया तथा इस साल का उनका सबसे बड़ा हीट म्युजिक विडियो है खेशारीलाल यादव के साथ ही पलंग करे चोंए चोए।
वही इन दिनों पवन सिंह के होली गीत का ऑडियो या वीडियो जब भी यू ट्यूब पर अपलोड किया जाता है तो देखते ही देखते अच्छे खासे व्यूज के साथ टॉप 5 की ट्रेंडिंग में आ जाता है।
हाल ही में होली गीत ‘बबुआन के जान’ का वीडियो एक ही दिन में ट्रेंडिंग में टॉप 5 स्थान पर ट्रेंड किया है। इसके अलावा होली गीत ‘माजा मारs तारू’ का ऑडियो सांग मात्र एक ही दिन में ट्रेंडिंग में टॉप 5 स्थान पर ट्रेंड किया है, जिसे पवन सिंह ऑफिसियल यू ट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। दूसरा होली गीत ‘सूख गईल रहरिया’ टॉप 5 फिर 6 और अब टॉप 15 स्थान पर ट्रेंड किया है साथ ही मात्र इस गीत को तीन दिन में 1.5 मिलियन व्यूज मिला है।