Wednesday, April 24, 2024
HomeGossip21 जुलाई को चौथा इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड मलेशिया में

21 जुलाई को चौथा इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड मलेशिया में

On July 21, the fourth International Bhojpuri Film Award in Malaysia

इस बार इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड का आयोजन 21 जुलाई को मलेशिया में होने जा रहा हैं। इस अवार्ड शो में भोजपुरी फिल्म जगत के कई नामी हस्ती मौजूद रहेंगे। याशी फिल्म्स और संघ आर्टस एसडीवी बीएचडी प्रस्तुत ढिशुम इंटरनेशनल भोजपुरी अवार्ड (आईबीफा ) के मलेशिया में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी हैं।

यह भी पढ़े: आ रही हैं आम्रपाली दुबे जल्द ही बिहारी में धूम मचाने

पहली बार यह चौथा इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड मलेशिया की धरती पर होगा, इसमें भोजपुरी सिनेमा जगत की तमाम दिग्गजे शामिल होगी। जिनमे मेगास्टार मनोज तिवारी, हिन्दी फिल्मों के सुनील शेट्टी, भोजपुरी सुपरस्टार रविकिशन, दिनेशलाल यादव निरहुआ, पवन सिंह, खेसारीलाल यादव, विनय आनंद, कृष्णा अभिषेक, अरविन्द अकेला कल्लू, रितेश पांडे, मधु शर्मा, मोनालिशा, आम्रपाली दुबे, अक्षरा सिंह, पायल रोहतगी, शिविका दीवान, श्यामली, शुभी शर्मा, राकेश मिश्रा और राजीव मिश्रा शामिल होंगे।

यह भी पढ़े: गौरव झा की फिल्म “कहर” का ट्रेलर आउट, दिखे अनोखे अंदाज में

हिन्दी फिल्मों से सुनील शेट्टी के अलावा कई और नामी हस्तियों के शामिल होने की संभावना है साथ ही इस अवसर पर भोजपुरी सिनेमा में योगदान देने वाले कुछ विशिष्ठ अतिथियों का सम्मान भी किया जाएगा सर्वश्रेष्ठ फिल्मों और कलाकारों तथा टेक्निशियनों का सम्मान भी किया जायेगा और भारत की कुछ नामचीन हस्तिया मुख्य अतिथि के रूप शामिल होंगे।

IBFA IS BACK and this time is Malaysia ????????????????????????????

A post shared by Madhhu Shharma (@madhhuis) on


इस इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड की शुरुआत अभय सिन्हा ने की हैं पहला भोजपुरी फिल्म अवार्ड मारिशस में किया गया, दूसरा दुबई में और तीसरा भोजपुरी फिल्म अवार्ड गत वर्ष लन्दन में किया गया हैं। 2018 में चौथा फिल्म अवार्ड मलेशिया में आयोजित किया जा रहा हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -