आँखे बंद करके किया वर्कआउट….. मिलती हैं आत्मा को ख़ुशी

0
69
Monalisa Take Time To Do What Makes Your Soul Happy
आँखे बंद करके किया वर्कआउट
Monalisa Take Time To Do What Makes Your Soul Happy
आँखे बंद करके किया वर्कआउट

भोजपुरी सेंसेशन और बिग बॉस कंटेस्टेंट रही मोनालिसा अंतरा बिस्वास अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती हैं और मोनालिसा अपने आपको फिट रखने के लिए हर दिन एक्सरसाइज करती हैं। ऐसे में मोना अपनी वर्कआउट वाली पिक्चर्स भी सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं जिन्हे फैंस काफी पसंद करते हैं। इनकी यह तस्वीरे सुर्खियों में छाई रहती है। उनका शायद यही मकसद है कि वे अपने आप को पूरी तरह से फिट रखे।

यह भी पढ़े: गुंजन सिंह ने भरी इस वीडियो से अपनी उड़ान…… ऑफिसियल ट्रेलर जारी

मोनालिसा अपनी फिटनेस को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। मोनालिसा भी बॉलीवुड की बाकी दूसरी फिट एक्ट्रेस की तरह अपने आप को शेप में रखती हैं। यही वजह है कि वे दिन और रात मेहनत करके खुद को एक परफैक्ट पर्सनेलिटी देने की कोशिश में लगी रहती हैं। मोनालिसा अपनी परफैक्ट बॉडी के चलते भोजपुरी की टॉप अभिनेत्रियों में से एक हैं।

यह भी पढ़े: इतनी भीड़ को देख….. अक्षरा सिंह ने कहा – इतना प्यार बनाए रखने के लिए धन्यवाद

इसी परफैक्ट पर्सनेलिटी के चलते कुछ समय पहले ही मोनालिसा ने अपनी एक और योगा करते हुए फोटो पोस्ट की हैं। यह फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के द्वारा शेयर की जिसमे मोनालिसा वर्कआउट ड्रेस में दिख रही हैं। तस्वीर में मोना अपनी आँखों को बंद किये हुए एक दम सीधी खड़ी हैं और अपने दोनों हाथो को ऊपर की ओर जोड़ती नज़र आ रही हैं।


इस तस्वीर के कैप्शन बॉक्स में मोना ने लिखा “अपनी आत्मा को खुश करने के लिए समय लें।” इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता हैं की मोनालिसा का योगा से कितना लगाव हैं। मोना अपनी आत्मा को खुश करने के लिए योगा करती हैं। इस पोज में मोनालिसा काफी खूबसूरत लग रही हैं।


मोनालिसा अपनी अदाओं और नज़ाकतों से दिल को चुराने वाली सिनेमा की सुपर डुपर हिट हीरोइन हैं मोनालिसा जहां एक ओर अपनी न्यू मैरिज लाइफ को एंजॉय कर रहीं हैं तो वहीं दूसरी ओर वे अपने करिअर पर भी पूरी तरह से फोकस कर रहीं हैं। फैंस जहाँ मोनालिसा को पसंद करते है वही उनके पति विक्रांत सिंह राजपूत की भी सिनेमाप्रेमियों के बीच अच्छी छवि बनी हुई हैं।