इंटरनेट पर तेजी से वायरल होने वाली मोनालिसा की नई तस्वीरें, अभी देखे

0
77
Monalisa new images for photoshoot
इंटरनेट पर तेजी से वायरल होने वाली मोनालिसा की नई तस्वीरें, अभी देखे
Monalisa new images for photoshoot
इंटरनेट पर तेजी से वायरल होने वाली मोनालिसा की नई तस्वीरें, अभी देखे

भोजपुरी सिनेमा में अपने बोल्ड सीन के लिए फेमस मोनालिसा बिग बॉस के बाद से काफी सुर्खियां बटोरती रहती हैं। फिल्मो में उनकी अदाकारी के दर्शक दीवाने हैं। फिल्मो के साथ साथ मोनालिसा अपनी सोशल एक्टिविटी के चलते भी सिनेप्रेमियों के बीच हमेशा चर्चा में रहती हैं। इसी क्रम में मोनालिसा ने एक नया फोटोशूट करवाया हैं, जिसकी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। साथ ही इन तस्वीरों उनके फैंस काफी पसंद करते हैं।

यह भी पढ़े: विराट कोहली ने किया 3 महीने इसका इंतज़ार, कीमत 1 करोड़ रुपए

दरअसल मोनालिसा ने अपने सोशल मिडिया अकाउंट से अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमे वो अलग अलग पोज बनाकर अपना फोटोशूट करवा रही हैं। फोटोशूट के दौरान मोनालिसा ब्लैक रंग के ब्लाउज और लाल रंग की साड़ी में बहुत सुन्दर लग रही हैं। उनकी इसी खूबसूरती का हर कोई दीवाना हैं।

यह भी पढ़े: अग्निसाक्षी के सेट से आई दो नई तस्वीरें, जिसमे चिंटू के साथ लूलिया भी

बात करे दूसरी फोटो की तो इसमें मोनालिसा काफी क्यूट लग रही हैं यह तस्वीर किसी कॉफी शॉप हैं, जहा मोनालिसा के आगे कॉफी का कप नजर आ रहा हैं और वो भूरे रंग की टी- शर्ट पहनी हुई हैं। इनकी यह स्टाइलिश फोटोज फैंस को काफी पसंद आने वाली हैं।

#Onset! Today's look for the shoot. #ShineFromWithin #LoveMyJob #CameraReady #Blessed

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on


बताते चले नंदनी फिल्‍म्‍स प्रोडक्‍शन के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म “प्रेम ग्रंथ” में मोनालिसा का नया अवतार देखनो को मिलेगा। यह एक बेहद ही साफ सुथरी सामाजिक और पारिवारिक फिल्म हैं। इसमें मोनालिसा के साथ साथ धीर सिंह, नील सिंह और संजय पांडेय जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।