
भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे और एक्टर दिनेश लाल यादव जो हाल ही में देखे गए होली एल्बम गीत “होली में GST” में जो इसी हफ्ते रिलीज़ हुआ। इसके अलावा यह जोड़ी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘निरहुआ चलल लंदन’ के साथ ‘वीर योद्धा महाबली’ में भी एक साथ काम कर रहे हैं जिम में जम कर मेहनत करते नज़र आए। हाल ही में उन्होंने जिम से एक लाजवाब सेल्फी शेयर की वो भी जिम अवतार में जिसमे वह एकदम फिट लग रहे हैं।
यह भी पढ़े: Animal Lover ‘पवन सिंह’ ने इस डॉगी से मिलाया हाथ ….. स्पेशल मोमेंट्स वाला वीडियो वायरल
निरहुआ के साथ साथ आम्रपाली दुबे फिटनेस को लेकर काफी सजग रहती हैं और इसके लिए वह आजकल जिम में जमकर पसीना बहाते नजर आ रहे हैं और एक दूसरे को प्रशिक्षण दे रहे हैं। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें वह आम्रपाली के साथ जिम में उसके प्रशिक्षक की अनुपस्थिति में ट्रेनिंग लेते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़े: होली खेलने के लिए हो जाइए तैयार, ‘कल्लू’ ने किया है यह ऐलान
इसे देख ऐसा प्रतीत होता हैं की फोटो में आम्रपाली निरहुआ को प्रेरित करती नजर आ रही हैं। अभिनेत्री आम्रपाली ने हाल ही में अपनी ‘निरहुआ चलल लंदन’ फिल्म की शूटिंग समाप्त की है।
इस बीच, अभिनेत्री आम्रपाली अभिनेता दिनेश लाल यादव के साथ आ रही अपनी फिल्म ‘वीर योद्धा महाबली’ को शूट करने की तैयारी में लगी हुई हैं।
फिलहाल ‘निरहुआ’ और आम्रपाली दुबे के नये होली गाने ने यूट्यूब पर रिलीज होते ही कहर बरपा दिया है। इस गाने को अभी तक यूट्यूब पर लगभग 6 मिलियन व्यू मिल चुके हैं। इस बार के होली के गाने में निरहुआ ने दहेज प्रथा पर निशाना साधा है और साथ ही जीएसटी के बारे में भी बताया है।