
पिछले दिनों खबरों में बताया गया की ‘बॉलीवुड के नवाब’ सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान की फिल्म ‘केदारनाथ’ विवादों के चलते रिलीज नहीं हो पाएगी। लेकिन विवादों से घिरी इस फिल्म का रास्ता एक बार फिर से साफ़ हो चूका है। अब इस फिल्म से जुड़ी सारी चीजें सामान्य होती दिखाई दे रही हैं। इसके लिए इस फिल्म के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
अभी पढ़े: Viral Video: गुस्साई प्रियंका चोपड़ा ने अपने ही सिर पर तोड़ा गिलास…. अभी देखे
सुशांत ने इस फिल्म से जुड़ा एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसके जरिए उन्होंने लोगों को ये बताने की कोशिश की है उनकी फिल्म की शूटिंग दोबारा से शुरू हो गई है। इस तस्वीर में सुशांत सारा और अभिषेक के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर को साझा करते हुए सुशांत ने कैप्शन में लिखा है कि जय शिव संभू।
Jai Shiv Shambhoo !#kedarnath #scriptreading #backtothegrind pic.twitter.com/7VSwpXUhiN
— Sushant Singh Rajput (@itsSSR) February 23, 2018
इससे एक बात तो साफ हो गई कि प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर अभिषेक कपूर के झगड़े का फिल्म पर फिलहाल कोई असर नहीं पड़ेगा। दरअसल फिल्म के निर्माताओं और निर्देशक अभिषेक कपूर के बीच पारदर्शिता को लेकर कुछ कहासुनी हुई थी, जिसके बाद से फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी थी। मगर अब स्थति सामान्य होती दिखाई दे रही हैं।
केदारनाथ इसी साल दिसंबर में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म के अलावा सुशांत ‘सोन चिरैया‘ में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर नजर आएंगी।