
‘कोई मिल गया’, ‘कृष’, ‘गुजारिश’, ‘धूम 2’ जैसी फिल्मों में अपने अलग-अलग किरदारों से दर्शको को चौंकाने वाले अभिनेता ऋतिक रोशन का एक नया लुक इनदिनों खूब वायरल हो रहा हैं। और इसकी ख़ास बात यह हैं की जिस फिल्म का ये लुक हैं उसमें ऋतिक स्टूडेंट्स को IIT की कोचिंग कराते नज़र आएँगे। चलिए इस विषय में हम आपके विस्तार से बताते हैं।
यह भी पढ़े: इनकम टैक्स वसूलने आए ‘अजय देवगन’……. ‘रेड’ का ट्रेलर आउट
दरअसल ऋतिक का ये लुक मंगलवार को जारी किया गया है। इस लुक में ऋतिक घनी दाढ़ी और बिखरे हुए बालों में नजर आ रहे हैं। ये लुक किसी और फिल्म का नहीं बल्कि उनकी आने वाली बहुचर्चित फिल्म ‘सुपर 30’ का हैं। बता दे फिल्म पटना में आईआईटी के गरीब छात्रों को कोचिंग देने वाले गणितज्ञ आनंद कुमार की रियल लाइफ पर बेस्ड है।
यह भी पढ़े: रोंगटे खड़े करने वाला हैं ‘परी’ का नया टीज़र…… आपने देखा क्या?
तो अब आप समझ ही चुके होंगे की ऋतिक रोशन अपनी फिल्म ‘सुपर 30’ में IIT की कोचिंग कराने वाले हैं। इसके लिए ऋतिक ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म का फर्स्ट लुक जारी करते हुए लिखा- ‘और यात्रा शुरू हो गई’।
And the journey begins.. #Super30 pic.twitter.com/3nJdipVUqr
— Hrithik Roshan (@iHrithik) February 6, 2018
विकास बहल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पटना के निवासी गणितज्ञ आनंद कुमार के चरित्र को प्रदर्शित किया जाएगा, जो 30 हुनहार लेकिन आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों को कम पैसों में आईआईटी की प्रवेश परीक्षा आईआईटी-जेईई के लिए तैयार करते है। फिल्म में ऋतिक टीचर की भूमिका में नजर आएंगे। ‘सुपर 30’ अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी।