
इनदिनों भोजपुरी फिल्मो में यूट्यूब की क्वीन कही जाने वाली लकी अदाकारा आम्रपाली दुबे और हॉट एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का सिक्का जम चूका हैं। फिल्मों में जबरदस्त अभिनय के साथ इन्होने धमाकेदार डांस से दर्शको के दिलों में अपनी खास जगह बना ली हैं। जिसके चलते इन्हे सोशल मिडिया से लेकर काफी अन्य प्लेटफार्म पर इनके गानों व फिल्मों को बेहद पसंद किया जाता हैं। मगर अब ये एक्ट्रेस अपनी आवाज से लोगो को दीवाना बनाती नज़र आएंगी वो भी एक साथ।
अभी पढ़े: पवन- अक्षरा का सबसे लकी दिन……. चार फिल्में एक साथ
जी हां, जहां इनकी फिल्मों में अच्छी छवि फैंस को पसंद आती हैं अब इसकी आवाज से लोग झूमते नज़र आएँगे। क्योकि आम्रपाली दुबे और अक्षरा सिंह की आवाज में इनका नया गीत जल्द ही आपके सामने पेश किया जाएगा। जिससे एक्टिंग के बाद अब इसकी आवाज से जादू चलेगा।
अभी पढ़े: बॉलीवुड के साथ अब भोजपुरी की इस अभिनेत्री ने दिया पैडमैन का साथ……. ऐसे की चुनौती पूर्ण
इस गीत के लिए खुद अक्षरा सिंह ने सोशल मिडिया पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए एक तस्वीर सांझा की हैं। इस तस्वीर में आम्रपाली दुबे और अक्षरा सिंह एक साथ नज़र आ रही हैं। इसके कैप्शन में अक्षरा ने लिखा “हम जल्द आ रहे हैं।”
दरअसल यह एक होली गीत हैं जिसे इन्होने मिलकर गाया हैं। वही मनोज मतलबी के गीत को संगीत से सजाया हैं छोटे बाबा ने। अब देखने वाली बात यह रहेगी की एक्टिंग के बाद आम्रपाली दुबे और अक्षरा सिंह मिलकर अपनी आवाज से कितना धमाल मचाने वाली हैं।