
अनुष्का शर्मा की अगली फिल्म ‘परी’ का एक और टीजर रिलीज हो गया है, जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे। ‘परी’ अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म है। “परी’ 2 मार्च को रिलीज होने जा रही है। मगर उससे पहले ही फिल्म को लेकर फैंस में काफी उत्सुकता बनी हैं क्योकि इस फिल्म से जुड़े नए नए टीज़र जारी किए जा रहे हैं जिन्हे देख फिल्म मेकर्स ने लोगों को डराने में कोई कसर नहीं छोड़ी हैं।
अभी पढ़े: रणवीर सिंह की फिल्म ‘83’ में हुआ बदलाव…… अब इस दिन होगी रिलीज़
दरअसल अनुष्का ने अपने ट्विटर अकाउंट पर टीजर की एक झलक को साझा किया है। भूत का किरदार निभाने वाली अनुष्का शर्मा इसमें दर्शकों को पूरी तरह से डराने के लिए तैयार हैं। वीडियो को ध्यान से देखने पर घर की लाइट बंद होते ही डर का एहसास किया जा सकता हैं। जिससे आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
It's time to face your fears. #PariTeaser out today at 12 PM.@paramspeak @OfficialCSFilms @kriarj @poojafilms pic.twitter.com/7kTWJ5gSVu
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) February 6, 2018
वही अनुष्का ने 11 सेकंड के इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा है कि, “अब समय आ चुका है कि आप अपने डर का सामना करें। परी का टीजर आज 12 बजे सामने आएगा।” इस फिल्म में अनुष्का के अलावा परमब्रता चटर्जी और रजत कपूर महत्वपूर्ण भूमिका में है।
इसके अलावा अनुष्का के नए लुक में आप देख पाएंगे की कैसे अनुष्का के नाखूनों से खून निकलता दिखाई देगा। जो काफी डरावना हैं। पोस्टर की बात करे तो इसमें अनुष्का परमब्रता के पीछे काफी भयभीत नज़र आ रही हैं। वही परमब्रता भी डर के मारे खौफ में हैं। इस फिल्म का निर्देशन प्रोसित रॉय ने किया है।