थ्रिलर फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ की रिलीज़…… 2 मार्च नहीं बल्कि अब इस दिन

0
63
Hate story 4 release date out
थ्रिलर फिल्म 'हेट स्टोरी 4'
Hate story 4 release date out
थ्रिलर फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’

उर्वशी रौतेला और करन वाही अभिनीत थ्रिलर फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ 9 मार्च को रिलीज होने जा रही हैं। इससे पहले बताया गया था की यह 2 मार्च को रिलीज़ की जाएगी मगर फिल्म मेकर्स ने एक बड़े बदलाव के साथ इसकी रिलीज़ 9 मार्च की कर दी हैं। हेट स्टोरी फ्रेंचाइजी की फिल्में काफी पसंद की जाती हैं। ये एक इरॉटिक थ्रिलर फिल्म है जिसके पहले के तीन सीरिज काफी पसंद किए गए हैं।

यह भी पढ़े: इस दिन रिलीज़ होगी जॉन अब्राहम की फिल्म ‘परमाणु’…… तीन बार हुआ बदलाव

हेट स्टोरी थ्री भी लोगों को खूब पसंद आई थी और फिल्म ने अच्छी खासी कमाई थी। फिल्म सुपरहिट हुई थी। वही अब करण वाही और उर्वशी रौतेला स्टारर ‘हेट स्टोरी 4’ की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म नौ मार्च को बड़े पर्दे पर धमाल मचाएगी।

यह भी पढ़े: श्रद्धा कपूर और राजकुमार की पहली हॉरर-कॉमेडी फिल्म……. आप भी डर सकते हैं

इसके लिए उर्वशी रौतेला ने अपने ट्वीटर अकॉउंट से ट्वीट करते हुए इसकी रिलीज़ डेट का खुलासा किया हैं। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से लिखा “फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ 9 मार्च 2018 को रिलीज़ होने जा रही हैं”


फिल्म निर्देशक विशाल पांड्या की ‘हेट स्टोरी’ फिल्म श्रृंखला की चौथी कड़ी ‘हेट स्टोरी 4’ होगी। बता दें कि यह एक थ्रिलर फिल्म है। वही इस फिल्म से पंजाबी फिल्मों की अभिनेत्री इहाना ढिल्लन बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म की शूटिंग लंदन में हुई है। फिल्म में सूरज पंचोली और गुरमीत चौधरी भी नजर आएंगे।