इन दिनों भोजपुरी इंडस्ट्री में फिल्म “नागराज” चर्चा का विषय बनी हुई हैं। नागराज ऐसा टॉपिक है जो छोटे परदे से लेकर बड़े परदे पर, हर जगह हिट है। फिलहाल फिल्म की शूटिंग ख़त्म होने को हैं। एक गाने की शूटिंग के चलते अभिनेत्री पायस पंडित ने एक छोटा सा वीडियो फैंस बीच के शेयर किया हैं जिसमे फैंस को उनका एक नया अवतार देखने को मिल रहा हैं और इनका यह नया लुक चर्चा का विषय बना हुआ है।
अभी पढ़े: यूट्यूब क्वीन ‘आम्रपाली दुबे’ का जन्मदिन…… निरहुआ के साथ इन्होने किया बर्थडे विश
इसके लिए पायस पंडित ने “नागराज” के सेट से एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया हैं। यह एक शॉर्ट वीडियो हैं जिसमे पायस पंडित ने काले रंग की नागिनी वाली ड्रेस पहनी हुई हैं और रोमांटिक अंदाज में नागिन डांस कर रही हैं। इस वीडियो में पायस पंडित एकदम नागिन की तरह लग रही हैं। इस वीडियो में उनके साथ अभिनेता यश कुमार भी हैं।
अभी पढ़े: निरहुआ हिंदुस्तानी अब 40 मिलियन पार……. निरहुआ-आम्रपाली की जोड़ी सुपरहिट
पायस पंडित और यश कुमार फिल्म “ नागराज” में अहम् भूमिका में हैं। वीडियो में वे भी नाग वाली ड्रेस पहने हुये हैं। वीडियो में चारो ओर हरियाली का वातावरण हैं व लम्बे लम्बे पेड़ और नागराज के टीम मेंबर दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को देखने पर ऐसा लग रहा हैं की यह एक रोमांटिक गाना हो सकता हैं जिसे दर्शको काफी पसंद करेंगे।
पायस पंडित का हॉट अंदाज उनके फैंस को हमेशा अपनी ओर आकर्षित करता है। सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाली पायस अपनी खूबसूरत फ़ोटो के कारण चर्चा में रहती है लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर उनका इच्छाधारी नागिन वाला लुक चर्चा का विषय बना हुआ है। फिल्म नागराज में पायस पंडित के साथ यश कुमार, अंजना सिंह, और सुशील सिंह नजर आएंगे।