
भोजपुरी में इन दिनों चर्चा का विषय का बनी हुई फिल्म दुल्हन चाही पाकिस्तान से – 2 की शूटिंग जोरो – शोरो से की जा रही हैं जल्द ही इसे दर्शक देखना चाहते हैं। यह फिल्म साल 2016 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दुल्हन चाही पाकिस्तान से’ का सिक्वल है जो बॉक्स ऑफिस पर उस साल की सबसे सुपरहिट फिल्मो शामिल हुई। हाल में फिल्म के सेट से एक नयी तस्वीरें वायरल हुई जिसमे स्टारकास्ट कुछ अलग ही करते नजर आ रहे हैं।
इसे भी पढ़े: निरहुआ हिंदुस्तानी के तीसरे पार्ट की शूटिंग शुरू, मुहूर्त के दौरान नजर आई फिल्म की पूरी टीम
फिल्म दुल्हन चाही पाकिस्तान से – 2 में एक बार फिर प्रदीप पांडेय नजर आएंगे और उनके साथ भोजपुरी की एक से बढ़ कर एक अदाकारा हैं। वही इस फिल्म में सबकुछ डबल होने वाला हैं इंटरटेंमेंट से लेकर, कहानी, गाने, रोमांस सभी पिछली बार से दुगना होगा। फिल्म की कहानी काफी भव्य और बड़ी है,जिसके चलते इसमें कास्टिंग मल्टीस्टारर की है।
इसे भी पढ़े: पवन सिंह की दो बड़ी फिल्मो का पोस्टर एक ही दिन जारी….. नज़र आएगा दमदार अंदाज़
हाल ही में प्रियंका पंडित ने अपने सोशल मिडिया अकाउंट (इंस्टाग्राम) पर फिल्म दुल्हन चाही पाकिस्तान से – 2 के सेट से एक नयी तस्वीर शेयर की हैं जिसमे वो चिंटू व फिल्म टीम मेंबर के साथ अपनी दो अंगुलिया को ऊपर की ओर कर रही हैं और काफी क्यूट लग रही हैं। वही लोगो को उम्मीद है कि ‘दुल्हन चाही पाकिस्तान से – 2’ पिछली फिल्म के मुकाबले बॉक्स ऑफिस पर खूब चलेगी।
फिल्म के पहले पार्ट में भी बहुत सारे चर्चित चेहरे थे। इस बार भी ऐसा होने वाला है। यह इस साल की सबसे बढ़ी मल्टीस्टार फिल्म होगी, जिसमें प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ राजकुमार आर. पांडेय, बिगबॉस फेम मोनालिसा, शुभी शर्मा, गार्गी पंडित, तनुश्री को कास्ट किया है।