
भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार कहे जाने वाले अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ का जन्मदिन उनके ही होम प्रोडक्शन की फ़िल्म बॉर्डर के सेट पर बड़े धूम धाम से सेलिब्रेट किया गया। इस मौके पर लकी अदाकारा आम्रपाली दुबे अपने हाथों से निरहुआ को केक खिलाया। छत्तीसगढ़ के खूबसूरत लोकेशन पर चल रही फिल्म बॉर्डर की शूटिंग के दौरान निरहुआ का जन्मदिन इस साल काफी यादगार रहा।
इसे भी पढ़े: वेलेनटाइन वीक का तोहफा हैं ‘दिवानापन’…….. 9 फरवरी से बिहार-झारखंड में होगी रिलीज़
निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की अगली फिल्म बॉर्डर की शूटिंग के दौरान मौजूद निरहुआ के छोटे भाई व निर्माता प्रवेश लाल यादव ने यूनिट के सदस्यों के साथ निरहुआ का जन्मदिन सेलिब्रेट किया।
इसे भी पढ़े: ‘बॉर्डर’ के भोजपुरी सिपाही शूटिंग के लिए तैयार……. जल्द आपके सामने भी होंगे
बता दे बॉर्डर भोजपुरी की पहली मल्टीस्टारर फ़िल्म है जिनमे भोजपुरी के अधिकतर कलाकार नजर आने वाले हैं। फ़िल्म की शूटिंग 45 दिनों तक छत्तीसगढ़ में चलेगी।
बॉर्डर के निर्माता प्रवेश लाल यादव व लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा ने बताया कि इस मौके पर लकी अदाकारा आम्रपाली दुबे , सुशील सिंह , विक्रांत सिंह राजपूत , आदित्य ओझा , संजय पांडे, गौरव झा , विजय लाल यादव सहित यूनिट के सभी सदस्य मौजूद थे।