
अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनने जा रही ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके को-स्टार एक्टर रणबीर कपूर एक साथ नज़र आए हैं। इसके अलावा पिछले दिनों ही फिल्म की अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ रणबीर कपूर और डायरेक्टर अयान फिल्म की तैयारियों को लेकर इजराइल दौरे पर नज़र आए थे। और अब अमिताभ बच्चन द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई फोटो से ब्रह्मास्त्र फिल्म के बारे में नई खबर सामने आ चुकी हैं।
अभी पढ़े: अमिताभ बच्चन ने दीपिका को दिया ये खास तोहफा…… ‘पद्मावत’ देख हुए खुश
दरअसल अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की। जिसमें वह अपनी आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के डायरेक्टर अयान मुखर्जी और को-स्टार एक्टर रणबीर कपूर के साथ दिखाई दे रहे हैं। इसी के साथ खुशखबरी देते हुए बिग बी ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने शुरू हो जाएगी।
अभी पढ़े: आमिर खान ने किया ‘पैडमैन’ का प्रमोशन……. साथ ही दे दिया बड़े दिग्गजों को चैलेंज
बिग बी ने फोटो डालते हुए लिखा कि “रणबीर कपूर, अयान के साथ ब्रह्मास्त्र के बारे में बातचीत करते हुए। शूटिंग अगले महीने से शुरू होगी। जिसमें आलिया भट्ट भी होगी. टीवी एक्ट्रेस मौनी राय भी इस फिल्म में काम करती हुई दिखाई देंगी।”
बताया जा रहा हैं की ब्रह्मास्त्र एक नहीं बल्कि तीन पार्ट में रिलीज होगी और सीरिज का पहला पार्ट 15 अगस्त 2019 को बड़े पर्दे रिलीज होगा। रहस्य, रोमांच एवं फंतासी पर आधारित इस सीरीज का निर्माण करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन कर रहा है। फिल्म में रणबीर ऐसे किरदार में हैं जिसके पास कुछ विशेष शक्तियां हैं।