
लंबे इंतजार के बाद दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘पद्मावत’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी हैं। इस फिल्म की रिलीज़ के बाद इनके चाहने वालो के चेहरे पर एक नई ही चमक दिखाई दी। वही सोशल मिडिया से लेकर जगह जगह से दीपिका को अलग अलग अंदाज़ मे फिल्म की सफलता के लिए लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसी बीच दीपिका के पसंदीदा एक्टर अमिताभ बच्चन ने भी उनके लिए अपने हाथो से एक बेहद ही खास तोहफा भेजा है।
इसे भी पढ़े: अमिताभ बच्चन के ट्विटर छोड़ने की चर्चाएँ तेज……. क्यों लिया फैसला? जाने अभी
दरअसल सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने पद्मावत में दीपिका के परफॉर्मेंस की सराहना करने के लिए अपने हाथ से लिखे हुए एक खत और गुलदस्ते के जरिये उनके शानदार अभिनय की तारीफ की है। बता दे इससे पहले भी अमिताभ बच्चन पद्मावत देखने के बाद रणवीर की तारीफों के पुल बांध चुके हैं। और इसके लिए फूलों का गुलदस्ता और खत भेजते नज़र आए थे।
इसे भी पढ़े: रणवीर सिंह की एक्टिंग से खुश अमिताभ बच्चन…….. पद्मावत के लिए भेजा यह खास तोहफा
दीपिका ने अमिताभ बच्चन द्वारा भेजे गए गुलदस्ते और खत की तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा किया है और इस तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने लिखा है कि, “यहाँ पर अवॉर्ड्स है…यहाँ पर रिवॉर्ड्स है…और फिर फिर यहां पर यह भी है। बाबा आपका शुक्रिया।”
उनकी फिल्म की रिलीज की खुशी भी उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी। पिछले दिनों परेशान चल रही दीपिका अब उनकी फिल्म को मिल रहे हैं अच्छे रिस्पांस के बाद खुश दिखाई दे रही हैं। फिल्म देखने के बाद इसको जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है, इस फिल्म को लेकर पद्मावत टीम के सारे मेंबर काफी उत्साहित हैं।