Wednesday, May 1, 2024
HomeGossipभोजपुरी फ़िल्म ‘कसम तिरंगा के’ देशभक्ति की भावना से ओत प्रोत

भोजपुरी फ़िल्म ‘कसम तिरंगा के’ देशभक्ति की भावना से ओत प्रोत

Bhojpuri film kasam tirange ke first schedule completed
भोजपुरी फ़िल्म ‘कसम तिरंगा के’ देशभक्ति की भावना से ओत प्रोत

लेखक निर्देशक रवि भूषण ने अपनी फिल्म ‘कसम तिरंगा के’ में रवि किशन जैसे कई दिग्गज कलाकारों को फौजी के दमदार रोल के लिए साइन किया है। हाल ही में फिल्म ‘कसम तिरंगा के’ का पहला चरण गुजरात के राजपिपला में कंप्लीट हुआ। बता दे इस फ़िल्म के दूसरे चरण की शूटिंग मुम्बई में होगी जिसमें भोजपुरी फ़िल्म जगत के दो और बड़े स्टार के साथ एक नामचीन खलनायक की एंट्री होगी।

अभी पढ़े:भोजपुरी फिल्‍म ‘दबंग सरकार’ की तैयारियों में जुटे खेसारीलाल यादव, शूटिंग 2 फरवरी से

‘कसम तिरंगा के’ की शूटिंग तीन चरणों मे होगी, तीसरे चरण की शूटिंग नेपाल में की जाएगी। द टीम क्रिएशन मुम्बई के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म में कलाकारों की भूमिका सीमा पर दुश्मनों से लड़ने वाले एक ऐसे फौजी की है जो देश की रक्षा के लिए जान की बाजी तक लगाने के लिए तैयार रहता है।

अभी पढ़े:‘मुक्काबाज’ में मेगा स्‍टार रवि किशन का नया अंदाज़

फ़िल्म देशभक्ति की भावना से ओत प्रोत होगी पर आम भोजपुरी फिल्मो की तरह इस फ़िल्म की पृष्ठभूमि पाकिस्तान नही होगी। फ़िल्म में मेगा स्टार रवि किशन, विराज भट्ट, अरविंद अकेला कल्लू, करिश्मा मित्तल, चांदनी चोपड़ा, मुनमुन घोष, मनोज मिश्रा, घनश्याम, विनोद त्रिपाठी भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।

#New_look #New_film #kasam_tiranga_k Director-Ravi bhusan

A post shared by Arvind Akela Kallu (@arvindakelakallu) on


फिल्म के सह निर्माता हैं मनोज मिश्रा , कार्यकारी निर्माता हैं विनोद त्रिपाठी । फ़िल्म के संगीतकार हैं ओम झा , सिनेमेटोग्राफी किया है रवि चंद्रन ने , नृत्य निर्देशक हैं राम देवन , एक्शन निर्देशक हैं हीरा यादव और प्रचारक हैं उदय भगत।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -