
भोजपुरी सिनेमा के स्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ की अगली फिल्म ‘वीर योद्धा महाबली’ का पहला लुक रिलीज हो गया है। जिस तरह बाहुबली और बाहुबली 2 ने इंडियन और साउथ में धूम मचाई थी वही अब ‘वीर योद्धा महाबली’ यूपी और बिहार में तहलका मचाने के लिए तैयार है। बताया जा रहा है कि यह अबतक की सबसे महंगी फिल्म होगी।
इसे भी पढ़े: Valentine Day Special: प्रिया प्रकाश का दूसरा टीजर… इस बार बंदूक से किया घायल
फिल्म के पोस्टर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें निरहुआ ‘वीर योद्धा महाबली’ के किरदार में नजर आएंगे और वे खतरनाक योद्धा के अंदाज में दिख रहे हैं। वही उनके साथ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की यूट्यूब क्वीन आम्रपाली की जोड़ी दर्शको को लुभाने वाली है। बता दे निरहुआ की हर फिल्म में आम्रपाली की एक्टिंग को फैंस पसंद करते है।
इसे भी पढ़े: अरविन्द अकेला ‘कल्लू’ व काजल राघवानी एक साथ……. लिखेंगे “कहानी किस्मत की”
फिल्म का ये फर्स्ट लुक फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ाने के लिए तैयार हैं। और फिल्म मेकर्स का मानना हैं की यह फिल्म भोजपुरी के इतिहास में सबसे अधिक प्रभावशाली फिल्मों में एक होगी। फिलहाल ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर एकाउंट पर इस फिल्म के दो पोस्टर शेयर किए हैं।
First look of #VeerYoddhaMahabali… Stars Dinesh Lal Yadav [Nirahua]… Being made in five languages: Hindi, Bhojpuri, Bengali, Tamil, Telugu… Directed by Iqbal Baksh… Produced by M Ramesh Vyas. pic.twitter.com/BaMF7Tk787
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 11, 2018
फिल्म वीर योद्धा महाबली भोजपुरी और हिंदी के अलावा बंगाली, तमिल और तेलुगू में भी रिलीज होगी फिल्म को इकबाल बख्श डायरेक्ट कर रहे हैं। बता दे निरहुआ और आम्रपाली की फिल्मों को खूब पसंद किया जाता है। यही नहीं, उनकी फिल्में यूट्यूब पर भी तहलका मचाती हैं, और उन्हें जबरदस्त व्यू मिलते हैं। इसलिए फैंस को भी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं।