
आज वैलेंटाइन डे का मौका है। मगर इस वैलेंटाइन वीक में प्रिया प्रकाश ने सभी के दिलों दिमाग में एक अलग छाप छोड़ दी हैं। इतना ही नहीं बल्कि प्रिया प्रकाश इस समय गूगल पर ट्रेंड कर रही है। इनसे जुड़ी किसी भी प्रकार की खबर को वायरल होते समय नहीं लग रहा हैं। इसी बीच वैलेंटाइन डे के मौके पर इनका रिलीज ‘ओरू अदार लव’ का दूसरा टीजर वीडियो काफी ज्यादा तादाद में लोगो द्वारा पसंद किया जा रहा हैं।
अभी पढ़े: तुम मेरे हो: Hate Story 4 के नए गाने में बोल्ड और हॉट अवतार की सारी हदे पार
‘ओरू अदार लव’ फिल्म का यह टीजर यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। इस टीजर से पहले भी प्रिया और रोहन का एक वीडियो सॉन्ग वायरल हुआ था, जिसे सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर खूब शेयर किया गया था। वही इसके नए वीडियो में क्लास रूम के अंदर बैठे दोनों स्टार्स इशारों-इशारों में रोमांस करते दिख रहे हैं।
अभी पढ़े: रणवीर -आलिया की फिल्म ‘गली बॉय’ को लेकर हुआ खुलासा…. इस होगी रिलीज़
दरअसल प्रिया अपना डेब्यू फिल्म ‘ओरू अदार लव’ से करने जा रही हैं। जिसके दो टीज़र आ चुके हैं। बता दे केवल इन टीज़र वीडियो से ही प्रिया देश-दुनिया में मशहूर हो चुकी हैं। प्रिया प्रकाश वारियर का पहला वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया तो खूब वायरल हुआ अब प्रिया का एक और वीडियो आ गया है जो भी खूब वायरल हो रहा है।
Please do watch #OruAdaarLove movie teaser https://t.co/KhjXpgYPQd
— Priya Prakash Varrier (@priyapvarrier) February 13, 2018
बात करे इसके दूसरे टीज़र की तो इसमें प्रिया और उनके को-स्टार मोहम्मद रोशन की कैमेस्ट्री देखते ही बन रही है। वीडियो में वे नैनों के तीर के साथ बॉयफ्रेंड को फ्लाइंग किस दे रही हैं। वीडियो देखकर लग रहा है कि वे बंदूक चला रही हैं और लड़का घायल हो गया है।
Theeeee Cutesttt Video I have seen in recent times . The power of simplicity . Love it ! #ManikyaMalarayaPoovi ????#OruAdaarLove . pic.twitter.com/mU6jA5hFVs
— Allu Arjun (@alluarjun) February 12, 2018
इस वीडियो में अभिनेत्री सिर्फ आँखों से ही नही बल्कि बंदूक से भी गोली चला रही हैं। फ्लाइंग किस के जरिए वे बंदूक चला रही हैं और बॉयफ्रेंड को अपनी अदा से घायल कर रही हैं। यह तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। फिल्ममेकर ओमर लूलू की यह फिल्म 3 मार्च को रिलीज होगी।