
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘परी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी क्रम में वेलेंटाइन डे के मौके पर अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘परी’ का नया वीडियो रिलीज हो गया है। इसके साथ ही फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है। अनुष्का शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘परी’ के नए वीडियो को शेयर करते हुए ट्रेलर की रिलीज डेट की भी जानकारी दी है।
यह भी पढ़े: वरुण धवन और अनुष्का शर्मा का देशी लुक वायरल…. आपने देखा क्या?
लेकिन आज वेलेंटाइन डे के मौके पर अनुष्का की इस फिल्म के नए वीडियो को देखकर आप चौंक उठेंगे। वीडियो में आप देखेंगे की अनुष्का अपने को -स्टार परमब्रता चटर्जी के साथ बैठकर फिल्म देख रही हैं। इसी बीच वह उन्हें आई लव यू बोलती हैं। मगर परमब्रता हंसकर वापस फिल्म देखने लग जाते हैं। उसके बाद जो होता हैं उसे देख अनुष्का के चेहरे से भी हवाइयां उड़ जाती हैं।
यह भी पढ़े: Valentine Day Special: प्रिया प्रकाश का दूसरा टीजर… इस बार बंदूक से किया घायल
वीडियो के अंतिम चरण में उन्ही के साथ एक और अनुष्का, जो की खून से लतपत और काफी डरावनी नज़र आ रही हैं। वही अनुष्का को आई लव यू बोलती हैं और उनकी की तरफ देखकर हंसती हैं। अनुष्का ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा है कि, ‘क्या आप इसको अपना वैलेंटाइन बनना चाहेंगे?’
आपको बता दें कि फिल्म का ट्रेलर 15 फरवरी 2018 को रिलीज किया जाएगा। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था जिसमें अनुष्का के साथ एक और अनुष्का बेहद डरावने अंदाज में नजर आ रही हैं। इस फिल्म के अलावा फिलहाल अनुष्का अपनी दूसरी फिल्में ‘जीरो’ और ‘सुई धागा’ की शूटिंग को लेकर भी बिजी चल रही हैं।