
अभी पिछले दिनों जब शाहरुख खान की फिल्म जीरो की शूटिंग जारी थी तब वह अनुष्का शर्मा के साथ साथ कैटरीना कैफ को रिक्शे की सवारी करते नजर आए। इतना ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर तीनों की मस्ती की फोटो खूब वायरल हुई थी। इसी बीच शाहरुख़ के बाद अब अनुष्का शर्मा को वरुण धवन ने साइकिल की सैर कराई हैं। और ऐसी वैसी सैर नहीं बल्कि लगभग 9-10 घंटे की सैर।
इसे भी पढ़े: First Look: कंगना रनौत और राजकुमार राव ने बताया ‘मेंटल है क्या’, पोस्टर जारी
दरअसल अनुष्का शर्मा और वरुण धवन अपनी आने वाली फिल्म ‘सुई धागा’ की शूटिंग मध्य प्रदेश में चल रही है। जिसके चलते उनका यह लुक सामने आया हैं। इस तस्वीर में अनुष्का वरुण के साथ साइकिल पर बैठकर मजे से सवारी का आनंद लेती नज़र आ रही हैं। जिस तरह शाहरुख़ के साथ कटरीना और उनकी तस्वीर वायरल हो गई थी ठीक उसी तरह देखते ही देखते यह तस्वीर भी सोशल मिडिया पर छा रही हैं।
इसे भी पढ़े: वायरल तस्वीर में शाहरुख संग कटरीना की मस्ती, ‘जीरो’ के सेट पर बताया मैनेजर
बताया जा रहा हैं की साइकिल पर ले जाने के सीन को बार बार दोहराने से लगभग 10 घंटे दोनों साइकिल पर रहे। इस फिल्म को लेकर दोनों ही सेलेब्स काफी उत्साहित हैं। हाल में ही परी की शूटिंग और प्रमोशन के बाद अनुष्का शर्मा फ्री हुई हैं और अब वो ‘सुई धागा’ की शूटिंग में शामिल हो चुकी है। जिसके बाद फिल्म के दोनों सितारों की ये फोटो है जो दर्शकों के सामने आई है।
Mauji takes Mamta for a cycle ride! @AnushkaSharma rode pillion as @Varun_dvn cycled for close to 10 hours in the sweltering heat at Chanderi. Read more- https://t.co/4v6JenPRaO | #SuiDhaaga | @yrf pic.twitter.com/iBMchw7qPr
— #SuiDhaaga (@SuiDhaagaFilm) March 6, 2018
यह फिल्म मेक इन इंडिया को प्रोत्साहन देने के लिए बनाई जा रही है। जिसमें वरुण धवन एक दर्जी और अनुष्का शर्मा कढ़ाई काम करने वाली लड़की की भूमिका में नजर आएँगी। फिल्म ‘सुई धागा’ का निर्माण यशराज बैनर कर रहा है। वही इस फिल्म के सह निर्माता मनीष शर्मा है। फिल्म की शूटिंग जल्द पूरी होने वाली है। फिल्म ‘सुई-धागा’ का निर्देशन शरत कटारिया कर रहे हैं। फिल्म 28 सितंबर को रिलीज़ होगी।