विकास बहल की फिल्म ‘क्वीन’ में एक साथ काम करने वाली जोड़ी कंगना और राजकुमार राव एक बार फिर एक साथ आ रहे हैं। लेकिन इस बार उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म के लिए एक विशेष और उत्साहित करने वाला मुद्दा चुना हैं। जो आपको फिल्म के नए पोस्टर्स में देखने को मिल रहा हैं। जी हां, कंगना और राजकुमार की अपकमिंग फिल्म ‘मेंटल है क्या’ का फर्स्ट लुक आउट हो गया है। पोस्टर में दोनों काफी अजीब लग रहे हैं।
यह भी पढ़े: फिल्म ‘2.0’ का टीजर हुआ ऑनलाइन लीक, अक्षय और रजनीकांत की फोटो भी वायरल
इस शानदार जोड़ी को दोबारा परदे पर देखने के लिए बेकरार फैंस के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी हैं। बता दें कि प्रकाश कोवेलमूडी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘मेंटल है क्या’ आपका अच्छा ख़ासा मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। क्योकि जिस तरह से इसके फर्स्ट लुक में कंगना रनौत और राजकुमार राव मस्ती भरे अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं उसी तरह फिल्म में कितना मस्ती मसाला होने वाला हैं ये काफी दिलचस्प होने वाला हैं।
यह भी पढ़े: Viral Video: गुस्साई प्रियंका चोपड़ा ने अपने ही सिर पर तोड़ा गिलास…. अभी देखे
कंगना और राजकुमार के पहले लुक को फिल्म दो पोस्टर के माध्यम से सोशल मीडिया पर साझा किया गया है। पहले पोस्टर में कंगना छोटे बालों में नजर आ रही है और वह आँखों के जरिए मस्ती करती हुई नजर आ रही है। वही दूसरे पोस्टर में राजकुमार अपनी आँखों पर ऊंगली रखे हुए नजर आ रहे हैं। उनकी ऊंगलियों पर आखें बनी हुई है।
It's time to bring out the crazy in you..
Because Sanity is overrated! Here's the first look of #MentalHaiKya starring #KanganaRanaut and @RajkummarRao. @balajimotionpic pic.twitter.com/9K48IMVhEE— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) March 5, 2018
सायकोलॉजिकल थ्रिलर ‘मेंटल है क्या’ को शैलेश आर. सिंह और एकता कपूर मिलकर प्रोडयूसड कर रहे हैं। इसमें कंगना और राजकुमार एक अलग ही अंदाज में नजर आने वाले है। इसकी कहानी लंदन और मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी।