
जहां एक तरफ बॉलीवुड एक्शन स्टार अक्षय कुमार और सुपरस्टार रजनीकांत की अगली आने वाली फिल्म ‘2.0’ का टीजर लीक होने की खबरें चारों ओर छा रही हैं वही दूसरी तरफ रजनीकांत-अक्षय की इस फिल्म की नई तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। दरअसल, ‘2.0’ का टीजर ऑनलाइन लीक हो गया। कुछ खबरों में बताया जा रहा है कि फिल्म का जो वीडियो इंटरनेट पर लीक हुआ है वो विदेश से पोस्ट किया गया है।
अभी पढ़े: टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी का भांगड़ा वीडियो वायरल…. आपने देखा क्या?
वही फिल्म ट्रेड एनलिस्ट रमेश बाला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म की नई तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में अक्षय कुमार और रजनीकांत एक दूसरे के सामने खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। ध्यान से देखा जाए तो रजनीकांत के सामने अक्षय गुस्से से कुछ बोलते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म ‘2.0’ की बात की जाए तो इसे 400 करोड़ के बड़े बजट में बनाकर तैयार किया गया है और यह भारतीय सिनेमा की सबसे मंहगी फिल्म है।
A new still of @superstarrajini and @akshaykumar from #2Point0 pic.twitter.com/78f6arUsHA
— Ramesh Bala (@rameshlaus) March 3, 2018
इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘यह जानकर हैरानी हो रही है कि ‘टू प्वाइंट जीरो’ टीजर ऑनलाइन लीक हो गई है। उम्मीद है ऐसा करने वाले पर टीम कड़ी कार्यवाही करेगी। हालांकि, इस डैमेज को कंट्रोल करने के लिए फिल्म की टीम तुरंत आधिकारिक टीज़र जारी कर सकती है।’
Shocking to know #2point0Teaser is leaked on-line.. Hope the team takes strict action on the culprits..
Usually, the team releases the official teaser immediately to contain the damage..
Not sure, if the teaser is fully ready now or if the timing is right to release it now..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) March 4, 2018
तस्वीर से पता चलता हैं की फिल्म ‘रोबोट’ में चिठ्ठी का रोल निभाने वाले रजनीकांत इसमें भी लगभग उसी लुक में नजर आ रहे हैं। वही इसमें पहली बार अक्षय कुमार विलेन के रूप में नजर आएंगे। इसे वर्ल्डवाइड 7000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म में रजनीकांत के अलावा अक्षय कुमार और एमी जैकसन मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे।