BOX OFFICE पर तहलका…फिल्‍म ‘लोहा पहलवान’ को मिली जबरदस्‍त ओपनिंग

0
92
Loha pahalwan second look out

Loha pahalwan second look out
सुपरस्‍टार पवन सिंह और पायस पंडित अभिनीत भोजपुरी की बहुचर्चित फिल्‍म ‘लोहा पहलवान’ को बॉक्‍स ऑफिस पर जबरदस्‍त ओपनिंग मिली है। इस फिल्‍म ने शुक्रवार को काफी अच्‍छा करोबार किया और पहले दिन इसके सभी शो हाउस फुल रहे। दर्शकों की मानें तो फिल्‍म ‘लोहा पहलवान’ उनके दिलों में उतर चुकी है।

इसे भी पढ़े: खेसारीलाल की फिल्म ‘डमरू’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर आज

फिल्‍म के हर सिक्‍वेंस बेहद शानदार हैं और दर्शकों को पसंद आ रहे हैं। यह फिल्म बिहार और झारखंड के लगभग 50 से ज्यादा सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई है। फिल्म को पहले ही दिन जबरदस्‍त रेस्‍पांस मिला है। फिल्‍म के सभी शो हाउसफुल चल रहे हैं।पहले ही दिन जिस तरह लोगों की भीड़ उमड़ी है, उससे साफ हो गया है फिल्‍म सुपर हिट होने वाली है।

इसे भी पढ़े: पवन की फिल्म ‘मैंने उनको सजन चुन लिया’ का नया पोस्टर हुआ जारी

फिल्‍म के गाने से लेकर डायलॉग तक लोगों को पसंद आ रहे हैं। इस फिल्म में पहली बार पवन सिंह पहलवानी करते हुए नज़र आए हैं। उनका यंग्रीयंग मैन हैरतअंगेज रूप दर्शकों में रोमांच भर रहा हैं। इस फिल्म में एक्शन के साथ मनोरंजन के सभी मसाले मौजूद हैं यही वजह है कि लोगों को फिल्‍म काफी पसंद आ रही है।
Pawan singh movie loha pahalwan forth poster
यह फ़िल्म, एक्शन,एंटरटेनमेंट और इमोशन से भरपूर हैं। फिल्म लोहा पहलवान का निर्माण उच्च तकनिकी के साथ हर एक पहलू पर बहुत ही बारीकी से ध्यान देकर किया गया है। फिल्म के मुख्य कलाकार पवन सिंह के साथ पायस पंडित, प्रकाश जैस, दीपक सिन्हा, देव सिंह, धामा वर्मा, जफ़र खान, श्रद्धा नवल, पुष्पक चावला, संतोष पहलवान एवं सुशील सिंह हैं।