Viral Photo: अब ऋतिक रोशन बेच रहे है पापड़….. ‘सुपर 30’ के सेट से तस्वीरे out

0
75
super-30-shoot-updates-hrithik-roshan-spotted-selling-papad
ऋतिक रोशन बेच रहे है पापड़
super-30-shoot-updates-hrithik-roshan-spotted-selling-papad
ऋतिक रोशन बेच रहे है पापड़

अभी पिछले दिनों ही ऋतिक रोशन ने खुद ट्वीट कर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सुपर 30’ में अपना लुक फैंस के साथ साझा किया है। लुक में ऋतिक आनंद कुमार से म‍िलते जुलते नजर आ रहे हैं। दरअसल फिल्म की पूरी कहानी बिहार में कोचिंग क्लास चलाने वाले आनंद कुमार पर आधारित है। इसलिए ऋतिक का गेटअप फिल्म में इतना डिफरेंट हैं। इसी बीच एक बार फिर से ‘सुपर 30’ के सेट से ऋतिक की कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं।

अभी पढ़े: First Look Alert: लड़ाकू अवतार में टाइगर श्रॉफ…. पहला पोस्टर रिलीज़

इस बार ऋतिक सड़कों पर साइक‍िल पर पापड़ बेचते नजर आ रहे हैं। ऋतिक की ऐसी तस्वीर देख कर आप भी जरूर हैरान हुए होंगे। लेकिन यह सच हैं क्योकि रितिक ने अपनी फिल्म सुपर 30 के लिए एक जबरदस्त लुक धारण किया है, जिसमें वह राजस्थान की सड़कों पर पापड़ का बास्केट लेकर साइकिल पर पापड़ बेचते नजर आ रहे हैं।

अभी पढ़े: प्रिया प्रकाश ने लगाई सुप्रीम कोर्ट से मदद की गुहार….. आँख मारना पड़ा भारी

सुपर 30 की ये फोटो इन दिनो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। इस फिल्म के लिए ऋतिक ने काफी तैयारी और मेहनत की है। फिल्म उत्तर प्रदेश के गणितज्ञ आनंद कुमार की कहानी है और इस रोल को ऋतिक रोशन निभा रहे है।
super 30 shoot updates02
इसलिए ऋतिक रोशन ने इस फिल्म के लिए आनंद कुमार का लुक ले लिया है। तस्वीरों से लगता हैं की ऋतिक आनन्द कुमार के किरदार में पूरी तरह से घुस चुके हैं।
super 30 shoot updates01
रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स द्वारा निर्मित ‘सुपर 30’ में मृणाल ठाकुर रितिक की पत्नी का किरदार निभा रही हैं और फिल्म का निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं। बता दें ऋतिक रोशन द्वारा अभिनीत यह फिल्म 25 जनवरी, 2019 को को नज़दीकी सिनेमाघरों में दस्तक देगी।