
फॉक्स स्टार स्टूडियोज की पेशकश और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट बैनर तले साजिद नाडियाडवाला की ‘बागी-2’ का पहला पोस्टर सोशल साइट्स पर जमकर वायरल हो रहा हैं। फर्स्ट लुक में शर्टलेस टाइगर हाथ में मशीन गन लिए 6 पैक ऐब्स में कमाल लग रहे हैं। और पीछे विस्फोट होता हेलीकॉप्टर नजर आ रहा है। इस लुक को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा की इससे अच्छे अच्छे स्टार्स दांतों तले ऊँगली दबा लेंगे।
इसे भी पढ़े: Viral Video: आंखों में उतर आया खून….. देखे अनुष्का का डरावना वीडियो
फिल्म में एक्शन सीन की भरमार होगी। इतना ही नहीं इस सीन के लिए बताया गया हैं की फिल्म का सबसे अहम सीन हेलीकॉप्टर में फिल्माया गया है। इसलिए फिल्म की यह एक्शन-पैक जोड़ी अपने ऑनस्क्रीन स्टंट को असल जिन्दगी मे दोहराने के लिए तैयार है। बता दे ‘बागी 2’ में पहली बार टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे।
इसे भी पढ़े: अजय और इलियाना की रोमांटिक केमेस्ट्री फिर से….. रैड का दूसरा गाना ‘नित खैर मंगा’ out
फिलहाल 30 मार्च को रिलीज के लिए तैयार अहमद खान निर्देशित बागी 2 के फर्स्ट लुक के लिए नाडियाडवाला ग्रैंडसन के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए सोमवार को घोषणा की गई। ट्विटर पर पोस्ट में कहा गया है, ‘यह रहा फिल्म बागी 2 का फर्स्ट लुक। तैयार हो जाइये रॉनी से मिलने के लिए….’
Here's presenting the first look of #SajidNadiadwala's #Baaghi2. Get ready to meet Ronnie! @iTIGERSHROFF @DishPatani @khan_ahmedasas @WardaNadiadwala @foxstarhindi Trailer OUT TOMORROW! pic.twitter.com/9G31Z5u3F4
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) February 20, 2018
इसके अलावा फिल्म का ट्रेलर आज लॉन्च होगा। जिसकी जानकारी हम पिछली खबरों में दे चुके हैं। इसलिए आज ‘बागी 2’ के ट्रेलर का दर्शक दिल थाम कर इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में टाइगर अनदेखे अवतार में दिखाई देंगे जो उनके प्रशंसकों के लिए किसी सरप्राइज से कम नही होगा। फिल्म में टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के अलावा प्रतीक बब्बर भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे।