
अनुष्का के प्रोडक्शन हाउस ‘क्लीन स्टेट फिल्मस’ की तीसरी फिल्म ‘परी’ के पोस्टर से लेकर टीजर और ट्रेलर को इनदिनों काफी पसंद किया जा रहा है। वही लगातार एक के बाद एक डरावने वीडियो और फोटोज शेयर करके अनुष्का इस फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। इसमें अनुष्का शर्मा भूतिया अवतार से लेकर एक डरी हुई लड़की के रोल में दिखेंगी। ‘परी’ में उनके साथ प्रसिद्ध बंगाली एक्टर परमब्रत चटर्जी भी नजर आने वाले हैं।
यह भी पढ़े: खुशखबरी: टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 3’ की घोषणा….. ‘बागी 2’ के बाद भी दिखेगा जलवा
इसी बीच अब फिल्म मेकर्स ने इस फिल्म का स्क्रीमर जारी किया है। साथ ही इस स्क्रीमर को शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने भी फिल्म के लिए सोशल मिडिया पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की हैं। अनुष्का शर्मा ने स्क्रीमर पोस्ट करते हुए लिखा ‘मुझे इंतजार है’ बता दें कि अनुष्का शर्मा की यह फिल्म 2 मार्च को रिलीज हो रही है।
यह भी पढ़े: प्रिया प्रकाश ने लगाई सुप्रीम कोर्ट से मदद की गुहार….. आँख मारना पड़ा भारी
इस वीडियो में अनुष्का चांदनी रात में एक ऊंची बिल्डिंग की खिड़की पर बैठे दिखती हैं। सामने पूरा चांद दिख रहा है। रेलिंग पर बैठने का उनका अंदाज बेहद डरावना है और जब वो पलटती हैं तो उनकी आंखों में खून उतर आता है। जिसमें अनुष्का अपनी लाल खूनी आंखों से आपको डराते नजर आएंगी।
‘परी’ से पहले भी अनुष्का अपने प्रोडक्शन हाउस से ‘एनएच 10’ और ‘फिल्लौरी’ जैसी फिल्में बना चुकी हैं। फिलहाल ‘परी’ को प्रोसित रॉय ने डायरेक्ट किया है। होली के दिन यानी 2 मार्च को अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘परी’ अपने ऐसे ही कई डरावने चेहरे लेकर आ रही हैं।