
भोजपुरी फिल्मों में अपने हॉट आइटम सॉन्ग से करोड़ों दर्शकों को हिला देने वाली सीमा सिंह का हर बार नया अंदाज देखने को मिलता हैं और यह अंदाज उनकी फिल्मों से लेकर वीडियो तक में हर जगह देखने को मिल जाता है। सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए किसी को नहीं पता लेकिन इन दिनों आइटम क्वीन की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब दस्तक दे रही हैं और आये दिन इनके नये लुक से दर्शको को रूबरू होना पड़ रहा हैं।
यह भी पढ़े: आम्रपाली का किसी ने चुराया दिल…… चुराने वाला कातिल
आइटम डांसर सीमा सिंह का इंडस्ट्री में आज भी दबदबा कायम है उनके नये नये प्रोजेक्ट के चलते उनका हर बार नया लुक देखने को मिलता हैं। सीमा सिंह अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी नयी – नयी तस्वीरें फैंस की बीच शेयर कर रही हैं। हाल ही में कुछ और नयी तस्वीरें शेयर साझा की जिसमे वो काफी खूबसूरत लग रही हैं।
यह भी पढ़े: ‘मुन्ना मवाली’ में नजर आयेंगे ‘प्रमोद प्रेमी’…… मिलेगा फुल इंटरटेंमेंट
इन तस्वीरो में सीमा का एक और नया लुक देखने को मिल रहा हैं। जिनमे को काफी क्यूट लग रही हैं और हर बार की तरह अपनी अदाओ का जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं। इनकी यह बोल्ड वाली फोटो फैंस द्वारा भी खूब पसंद की जा रही हैं। सीमा सिंह ने काले रंग की ड्रेस पहनी हुई हैं और फोटो के बैकग्राउंड में चम चमाती लाइट का डेकोरेशन हो रखा हैं।
सीमा सिंह की जीतनी बढ़ाई की जाये उतनी कम हैं आज ये भोजपुरी की जानी मानी अदाकारा में से एक हैं। जिस फिल्म में इनके आइटम डांस का तड़का हो, वो हिट हो जाती है। इस वजह से ज्यादातर फिल्मों में बतौर आइटम डांसर उन्हें रिपीट किया जाता है।