
दर्शको को पता ही हैं फिल्म यमला पगला दीवाना 3 में अब सुपरस्टार सलमान खान सनी देओल, बॉबी देओल और धर्मेंद्र के साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म में कैमियो लेदर जैकेट और जींस में सलमान फिल्म के स्पेशल सांग सीक्वंस के लिए सेट पर डांस करते नजर आए। बता दे फिल्म में सलमान खान एक स्पेशल सांग करते नजर आएंगे और कोई शक नहीं कि गाना पार्टी सांग ऑफ दि ईयर होने वाला है।
अभी पढ़े: वृद्धाश्रम के लोगों ने गाया जाह्नवी के लिए हैप्पी बर्थे सॉन्ग, वीडियो वायरल
वहीं, खबर यह भी है कि इस गाने में सलमान खान के साथ अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आएंगी वही गाने में धर्मेंद्र और सलमान खान का नया लुक देखने को मिलेगा जो पहले कभी किसी ने नहीं देखा होगा। यमला पगला दीवाना 3 का निर्देशन कर रहे पंजाबी फिल्ममेकर नवनीत सिंह। जबकि प्रोडक्शन का जिम्मा सनी देओल ने संभाला है।
अभी पढ़े: शाहरुख़ के बाद अनुष्का को वरुण धवन ने कराई साइकिल की सैर, तस्वीर वायरल
धर्मेंद्र के साथ सलमान का तीन दिन का शूटिंग शेड्यूल है अब देखना यह की सलमान खान व देओल परिवार की ये दोस्ती कितनी दूर तक जाती हैं।
Sn’s super Emotional Moment❤️… with his 2 firsts????????.. first Hero as producer #dharmendra and first Hero as Director #salmankhan …… #sajidnadiadwala pic.twitter.com/WKqgXABLmX
— Warda S Nadiadwala???? (@WardaNadiadwala) March 6, 2018
वैसे भी सनी देओल और सलमान खान फिल्म “जीत” में एक साथ काम कर चुके हैं जो उस वक्त की सबसे हिट फिल्म रही हैं। लेकिन तब सनी सुपरस्टार और सलमान एक्टर थे।
@BeingSalmanKhan with #dharmendra on the set of #YamlaPaglaDeewanaPhirSe @SabinaLamba @SSALMANISTAN @mystery0725 @being_gitu @ShibiSalmanic @Avlocsin9 @Salman_anjali_ @Salmanic_Adi26 @SkloverJuhi @jLUBBofsalman @BeingSKbarkha @aliyaMalhotra4 pic.twitter.com/yxdKWL1dzT
— Amitesh Dubey (@amiteshdubey01) March 7, 2018
सलमान खान और वेटरन एक्टर धर्मेंन्द्र को करीब 20 साल पहले एक साथ फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ फिल्म में देखा गया था। जिसमें इन दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया। इसी बीच अब कि यह जोड़ी यमला पगला दीवाना 3 एक बार फिर से बड़ी स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं।