रानी चटर्जी स्टारर ‘रानी वेड्स राजा’ का नया लुक आउट…… शादी की तस्वीर वायरल

0
101
Rani weds raja movie look out now
‘रानी वेड्स राजा’ का नया लुक
Rani weds raja movie look out now
‘रानी वेड्स राजा’ का नया लुक

सुभा क्रिएशन्स के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म रानी वेड्स राजा का नया लुक आउट हो चूका हैं। भोजपुरी क्वीन कही जाने वाली रानी चटर्जी और रितेश पांडेय स्टार यह एक शादी विवाह घटना पर आधारित फिल्म होगी। इस फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत कुमार जबकि निर्माता वंदना गिरी हैं। इसके फर्स्ट लुक की जानकारी के लिए कुछ समय पहले ही रानी ने सोशल अकॉउंट से नया लुक आउट करते हुए बताया हैं।

अभी पढ़े: ऐसा वीडियो पोस्ट कर इस एक्टर ने कहा, हंसना सेहत के लिए फायदेमंद

इसके पहले अपनी शादी को लेकर चर्चा में रहने वाली रानी चटर्जी की इसी प्रकार की फोटो पिछले दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही थी, जिसमें वे शादी के जोड़े में वाटर बोतल के साथ भोजपुरी अभिनेता रीतेश पांडेय के साथ नजर आ रही हैं। वहीं, रीतेश ने अपने सर पर सेहरा बांध रखा है। इसके बाद एक बार फिर से इंडस्‍ट्री और उनके फैंस के बीच इस बात की चर्चा जोरों पर है कि रानी ने शादी का मूड बना लिया है।

अभी पढ़े: निरहुआ का जन्मदिन ऐसे हुआ सेलिब्रेट…… आम्रपाली ने खिलाया केक

मगर इस पर ऑफिसियल स्‍टेटमेंट आया है और उनकी शादी एक फिल्म में होने जा रही हैं जिसका नाम हैं “रानी वेड्स राजा”। रीतेश पांडेय के साथ रानी की इस वायरल फोटो को लेकर काफी चर्चे हुए। लेकिन इसमें कितना सच है, ये आखिरकार पता चल ही गया।


अब तक सैंकड़ों फिल्मों में काम कर चुकी रानी फिलहाल अपनी आने वाली कई फिल्‍मों की शूटिंग और डबिंग में व्‍यस्‍त हैं। बता दे अभी हाल ही में उनका एक और कवर सौंग लांच हुआ हैं।