यू-ट्यूब पर 100 मिलियन लोगो ने देखा पवन-आम्रपाली का गाना

0
92
Raate Diya
Raate Diya
यू-ट्यूब पर 100 मिलियन लोगो ने देखा पवन-आम्रपाली का गाना

हाल ही में आम्रपाली दुबे ने खेसारी लाल यादव के साथ फ़िल्म ‘दुल्हन गंगा पार के’ में एक प्रोमोशनल सांग किया है। इस गाने को लेकर सोशल मिडिया पर जमकर चर्चाएं हो ही रही थी की इसी बीच अब आम्रपाली दुबे का नया कारनामा सामने आया हैं।

इसे भी पढ़े:पवन सिंह की आने वाली फिल्म होगी सबसे अलग

जी हां, आम्रपाली दुबे ने पवन सिंह के साथ फिल्म ‘सत्या’ का एक प्रमोशनल सांग किया था। पवन सिंह के साथ फिल्माए गए इस गाने को यू ट्यूब पर 10 करोड़ यानी 100 मिलियन लोगो ने देखा है जो आजतक किसी भी भोजपुरी फिल्मी गाने को नही देखा गया है।

इसे भी पढ़े:पवन सिंह अब गाने के साथ बजायेंगे भी

जहां भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में ब्लॉकबास्टर फिल्म ’सत्‍या’ ने नया कीर्तिमान स्थापित किया हैं वहीं इस फिल्म के सबसे हिट गाने ’राते दिया बुता के’ ने यू ट्यूब पर 10 करोड़ हिट्स का नया रिकॉर्ड कायम किया हैं। आम्रपाली दुबे ने अपने फैन्स को धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि उनके इस कारनामे के पीछे उनकी ही चाहत है।

100 million views on youtube ????????????❤️ #raatediyabutaakepiya ????

A post shared by Amrapali Dubey (@amrapalidubey_) on

????????thankyou

A post shared by pawansingh (@singhpawan999) on


श्याम घनश्याम फिल्म इंटरनेशनल प्राईवेट लिमिटेड के बैनर तले निर्मित भोजपुरी फिल्म ’सत्या’ के गाने के जरिये अभिनेता पवन सिंह और आम्रपाली दूबे पहली बार एक साथ सिनेमा के रुपहले परदे पर नजर आये, जिसे दर्शकों का बहुत प्यार मिला और वीडियो को भी बहुत ज्यादा देखा जा रहा है।