पवन सिंह अपने फैंस से कर रहे हैं अपील, किस लिए? अभी जानिए

0
91
Pawan singh Shared photo with fans for insta
पवन सिंह
Pawan singh Shared photo with fans for insta
पवन सिंह अपने फैंस से कर रहे हैं अपील

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले और अपनी गायिकी के लिए प्रसिद्ध अभिनेता पवन सिंह एक फिर से चर्चा का विषय बन गए हैं। इस बार वो अपनी फिल्मो को लेकर नहीं बल्कि अपनी फैन फोलोविंग को बढ़ाने के लिए दर्शको से आग्रह कर रहे हैं।

अभी पढ़े: “नहीं करनी हैं शादी” आखिर रानी चटर्जी ने ऐसा क्यों कहा ? जानिए खबर की पूरी सच्चाई

दरअसल पवन सिंह ने कुछ समय पहले अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया हैं जिसमे पवन सिंह इंस्टग्राम पर बने उनके अकाउंट को फॉलो करने लिए दर्शको से अपील कर रहे हैं। फिलहाल पवन सिंह के इंस्टग्राम पर 94 हजार से ज़्यादा से फॉलोवर्स हैं और उन्होंने 600 से भी अधिक पोस्ट्स शेयर कर रखी हैं।

अभी पढ़े: ‘वीर योद्धा महाबली’ के सेट पर घायल हुए अयाज़ खान

वैसे तो पवन सिंह को चाहनो वालो की कमी नहीं हैं और भोजपुरी सिनेप्रेमियों के बीच इनकी अच्छी छवि बन हुई हैं। लेकिन इन दिनों भोजपुरी के सभी स्‍टार भी सोशल मीडिया का जमकर उपयोग कर रहे हैं। सोशल मिडिया के माध्यम से भी दर्शक भी काफी तादाद पवन सिंह को फॉलो कर रहे हैं।

इन दिनों फिल्म अभिनेता पवन सिंह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वांटेड’ को लेकर काफी व्यस्त हैं। वांटेड से नई सनसनी खूबसूरत बाला नवोदित सोनम रूपहले परदे पर धमाकेदार एंट्री कर रही हैं। जिन्होंने फिल्म वांटेड से सिनेप्रेमियों के दिलों की धड़कन बनने के लिए अच्छी शुरुआत किया है। सोनम का जन्मदिन वांटेड के सेट पर धूमधाम से केक काटकर मनाया गया।