
पावरस्टार पवन सिंह स्टारर बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म “लोहा पहलवान” का दर्शक लोग सिनेमा परदे पर देखने के लिए बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं अब उनके इतंजार की घड़ी ख़त्म होने को हैं हाल में लोहा पहलवान फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया हैं। जिसमे पवन सिंह का एक्शन अवतार देखने को मिला रहा हैं। इस फिल्म का निर्माण उच्च तकनीकी के साथ हर एक पहलू पर बहुत ही बारीकी से ध्यान देकर किया गया है।
यह भी पढ़े:पवन सिंह की दो बड़ी फिल्मो का पोस्टर एक ही दिन जारी….. नज़र आएगा दमदार अंदाज़
ट्रेलर की बात करे तो इसमें पवन सिंह एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं और अपने दुश्मनो से लोहा ले रहे हैं। साथ ही फिल्म में पवन पहली बार पहलवानी करते हुए नज़र आयेंगे। उनका यंग्रीयंग मैन हैरतअंगेज रूप दर्शकों में रोमांच भर देगा। इसमें वो एक पुलिस वाले का किरदार निभा रहे हैं जो अपना कार्य पूरी ईमानदारी के साथ करते हैं और जनता की सुरक्षा लिए दुश्मनो से लोहा लेते नजर आएंगे।
यह भी पढ़े:पवन सिंह की शादी के बाद अक्षरा सिंह ने गाया “तू भुला ना जइहा राजा जी”, अभी पढ़े
फिल्म लोहा पहलवान का ट्रेलर सुप्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी द्वारा रिलीज किया गया है। फिल्म रोमांस से भरपूर होगी। जिसमे पवन सिंह नवोदित अदाकारा पायस पंडित के साथ इश्क़ फरमाते नजर आएंगे। दोनों की रोमांटिक जोड़ी दर्शको द्वारा खूब पसंद की जाने वाली हैं। वही इस फिल्म के पोस्टर पहले ही लॉन्च कर दिये हैं जिन्हे काफी अच्छा रेस्पोंस मिला हैं।
फिल्म का निर्माण निषाद प्रोडक्शन एवं जी एम एल इंटरटेन्मेंट प्रा. लि. के बैनर तले हुआ हैं। फिल्म के निर्माता एम. रमेश व्यास एवं संजय निषाद हैं। फिल्म के निर्देशक इकबाल बख्श हैं। सह निर्माता सुशील सिंह तथा लेखक व कार्यकारी निर्माता प्रकाश जैस हैं। संगीतकार छोटेबाबा ने बहुत ही मधुर संगीत बनाया है। गीत लिखे हैं मनोज मतलबी, आजाद सिंह, मुन्ना दूबे, सुमित सिंह चन्द्रवंशी ने।